अपनी Strengths और Weaknesses को कैसे पहचाने

क्या आप जानते हैं की सफलता को पाने के लिए strengths कितनी जरुरी है और हमारी weaknesses किस प्रकार हमे सफल होने से रोकती है। मगर हम अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने इसका पता हमारी बढ़ती हुई ज़िन्दगी में हो रहे actions से पता चलता है| दोस्तों ज़िन्दगी में सफलता किसे पसंद नहीं आती या सफलता किसे नहीं चाहिए मगर सफल कौन होगा ये कोई नहीं जानता सिवाए आपकी लगन और मेहनत के। तो यदि आप जानना चाहते अपनी strengths और weaknesses के बारे में तो ये आर्टिकल आपके बारे में ही है।

पहचाने अपनी शक्तियों  और कमजोरियों को 

क्यूंकि इसे जानना है सबसे जरुरी || अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने

अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने
(strengths and weaknesses)

हम अक्सर दुसरो की कमियों का तो ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन खुदकी तो गलती भी नहीं मानते  | हम ये भूल जाते हैं की हम जिन बातो के लिए दुसरो को टारगेट कर रहे हैं अक्सर ऐसी गलतियां तो हमसे भी होती हैं | दूसरों की गलतियां निकालना बहुत आसान है मुश्किल है खुद की कमियों को देखना या खुदके अंदर झांकना इसे एक्सेप्ट करना की हमारे अंदर भी कमी है| जिंदगी में सक्सेसफुल होने के लिए परफेक्ट होना जरूरी नहीं है |

(try hard)

खुदको बेहतर बनाने का टारगेट बनाइये | इसे कैसे करना है ये हम आपको बताते हैं | सबसे पहले तो अपनी ताकत और कमजोरियों की एक लिस्ट बनाइये | अब इसमें एक तरफ वो चीज़े लिखिए जिन्हे करने में आपको मज़ा आता है और आपको उन कामों को करके ख़ुशी मिलती है |

जिन कामों को करके आपको ख़ुशी मिलती है या जिन कामो को आप अच्छे से कर पाते हैं यक़ीनन वो आपको ख़ुशी देते होंगे तो उन्हें अब अपनी ताकत वाली लिस्ट में ऐड कर लीजिये |

और दूसरी तरफ ऐसे कामो की लिस्ट तैयार कीजिये जिन्हे करने में आपको बिलकुल मज़ा नहीं आता यक़ीनन वो काम आपकी कमजोरी की लिस्ट में शामिल होंगे | अब अपनी ताकत और कमजोरियों की उस लिस्ट को रोज़ पढ़िए और देखिये की आपमें कितनी ताकत है और कितनी कमजोरियां |

(try hard)

और उन कमजोरियों को खुदसे दूर करने की कोशिश कीजिये जो आपको दुसरो से कमजोर बनती है और आपको आगे बढ़ने से रोकती है | मगर यहां पर ध्यान देने वाली बात ये भी है की आप सिर्फ अपनी कमजोरियों पर ही ध्यान ना दें बल्कि अपनी ताकत को भी और मजबूत करने की कोशिश करें | जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में और आसानी होगी |

ध्यान रहे दोस्तों यदि हमे ही अपनी कमियों का पता नहीं होगा तो

यक़ीनन दूसरे हमारी कमियों को ढूंढ़कर हमारा फायदा उठाएंगे | 

इसलिए हमारा कहना यही है की पहचानिये अपनी ताकत और कमजोरियों को क्युकी ये है बेहद जरुरी |

 

अपने जुनून के बारे में दृढ़ रहें

अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी बनें || अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने

अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने

सोचिये की आप एक ऐसी दुनिया में हैं जहां आपको सबकुछ आपके मन मुताबिक है

वहां की हर चीज़ आपको बहुत पसंद है अब सोचिये की क्या सच में ऐसी कोई दुनिया या ऐसा कोई टाइम था

जो आपने जिया हो फिर जरा उस टाइम के बारे में सोचिये जब आप कुछ ऐसा कर रहे थे

जो आपको सचमे बहुत पसंद था मगर अब आप वो नहीं कर पा रहे हैं | 

सोचिये उन सब बातों के बारे में की तब ऐसा क्या था जो आप उस वक़्त को आज भी याद कर रहे हैं

और खुश हो रहे हैं उस वक़्त ऐसे कोनसे काम थे जिन्हे करके आपको बड़ी ख़ुशी मिलती थी |

(try hard)

वो वक़्त इतना खुशनुमा कैसे था क्यों आप चुटकियों में जो करना चाहते थे वो कर लिया करते थे।

क्युकी आप पैशनेट थे अपने काम के प्रति आप determined थे की जो सोचा है

उसे पूरा करना ही है इसलिए आप कामयाब भी थे और खुश भी 

हम अक्सर पैशन को सीरियसली नहीं लेते लेकिन यदि हम पैशनेट नहीं है

तो हम कभी भी अपनी काम के प्रति ईमानदार नहीं हो सकते | 

इसलिए कामयाब होने का अचूक उपाय है की आप हमेशा अपने काम के प्रति Determined और Passionate रहे |

अवसर खोजें या अवसर बनाएं

चीज़ों को करो || अपनी strengths और weaknesses को कैसे पहचाने

try it on
(try hard)

कामयाब होने के लिए मौके की तलाश करना बेशक पहला पड़ाव है पर ऐसा नहीं है

की मौका युहीं मिल जायेगा आपको बहार जाकर उसे तलाशना होगा और यदि

न मिले तो मौका बनाना होगा मगर अवसर ही कामयाबी की पहली सीढ़ी है इसे याद रखना होगा |

और यदि आप क्रिएटिव और पैशनेट हैं अपने काम के प्रति तो आपके लिए अवसरों की कमी नहीं होगी | 

और हो सकता है की आप मिले अवसरों में से किसी एक में कौशल हो बस जरुरत है तो उस कौशल को दुनिया को दिखने की |

(try hard)

रखे दूरदर्शिता ताकि आप समझ पाए हर अवसर की अहमियत को | 

हम अक्सर अवसरों की तलाश में तो रहते हैं मगर जब हमे वो मिल जाते हैं तो हम पीछे हट जाते हैं

क्युकी हम उनकी अहमियत को नहीं समझ नहीं पाते |

पर यदि हम दूरदर्शिता रखेंगे तो हम कभी भी ऐसा नहीं करेंगे हम अपने काम के प्रति पैशनेट रहेंगे

उसके लिए मेहनत  करेंगे और लगातार आगे बढ़ने के लिए कठिन प्रयास करते रहेंगे |

 
 
 

(try hard)

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

Leave a Comment