Think out of the Box- Career Motivational Quotes

दुनिया को रचनात्मक दिमाग की जरूरत है जिसका उपयोग वे (Career Motivational Quotes) अपने नवाचारों के लिए कर सकें। यदि आप स्वयं को रचनात्मक नहीं पाते हैं तो यह लेख आपको out of the box यानी की लीक से हटकर सोचने में मदद करेगा।

ह्यूमन टच को न भूलें

# क्योंकि हम केवल तकनीक पर ध्यान केंद्रित करते हैं

think out of the box
 

अक्सर होता क्या है की हम या तो खुदको क्रिएटिव मानते ही नहीं हैं और यदि हम खुदको क्रिएटिव मानने भी लगते हैं तो हम उसमे इतने ग़ुम हो जाते हैं की उसके बेस को भूल ही जाते हैं 

क्यों होता है ना आपके साथ भी ऐसा ? बेस क्या है? यही सवाल आपके मन में घूम रहा होगा ना ? बेस वो सबसे पहली चीज़ है जो हमें क्रिएटिविटी में हमेशा याद रखनी चाहिए और वो है की जब भी हम कुछ भी क्रिएटिव करें तो हमेशा उसमे ह्यूमन टच को जरूर शामिल करें |

हम अक्सर अपने डिज़ाइन या आइडियाज में इतने ग़ुम  हो जाते हैं की उसे हम टेक्निकली सबसे उप्पर रखना चाहते हैं | लेकिन टेक्निकली बेस्ट होने का मतलब ये नहीं की हम सर्वश्रेष्ठ हैं | हम सर्वश्रेष्ठ तभी कहलायेंगे जब हम कल्पना के परे सोचेंगे |

One Step at a time || एक समय में एक कदम

#क्योंकि छोटे कदम मायने रखते हैं
 
think out of the box

क्या आप फेल होने से डरते हैं ? या फिर कुछ नया try करने से डरते हो की अगर हम फ़ेल हुए तो लोग क्या कहेंगे ?

  अगर ऐसा है तो आप वो जरूर  करिये जो आप करना चाहते हैं लेकिन। ….. लेकिन सिर्फ छोटे स्टेप्स से अपनी शुरुआत करिये | 

जैसे की हममे से बहुत से लोग होंगे जिन्हे ड्राइंग करना पसंद होता है मगर वो कुछ भी ड्रा नहीं कर पाते |

 जो लोग इसे लेकर पैशनेट नहीं हैं वो शायद इसे ना सीखें पर जो लोग इसके लिए पैशनेट हैं

वो इसके लिए पहले छोटे टास्क कम्पलीट करें जैसे की शुरुआत में सिर्फ एक लाइन,

एक सर्किल या फिर एक सिंपल लाइन ड्रा करना सीखें पहले वो इसमें अच्छे से महारत

हासिल करलें तब दूसरा स्टेप कवर करें जैसे की एक चेहरा बनाना | और फिर इसी तरह कोशिश करते करते

वो एक दिन पूरी ड्राइंग अच्छे से बनाना सिख जायेंगे | 

इसी तरह ज़िन्दगी की खुशियां या अचीवमेंट्स इन्ही छोटे छोटे स्टेप्स में छुपी होती हैं

आप बस धीरे धीरे इन स्टेप्स को कवर करते जाइये और फिर देखिएगा एक दिन

आप खुदको वहां खड़ा पाएंगे जहां आप खुदको हमेशा से देखना चाहते थे |

 

 
 

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

 

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

Leave a Comment