कभी ना भूलें खुश रहने के 05 मूलमंत्र-05 Easiest Ways How to Feel Happy
क्या आप खुशी के बिना अपने जीवन की कल्पना कर सकते हैं,
तो हम आपको अद्भुत लेकिन शक्तिशाली तरीके बताते हैं
05 Easiest Ways How to Feel Happy
इसी मोमेंट में खुश रहने का तरीका खोजें
क्या सिर्फ पॉजिटिव सोचने से हम हमेशा खुश रह सकते हैं
या यूँ कहें की हममें से कितने लोग ऐसे हैं जो २४ घंटे
पाजिटिविटी में रहते हैं, शायद आपका जवाब होगा की
बहुत कम लोग या फिर ना के बराबर। क्यूंकि हममें से
ज्यादातर लोग पॉजिटिव थॉट्स को ज्यादा देर तक अपने
पास नहीं रख पाते जबकि इसके उलट नेगेटिव थॉट्स बहुत
देर तक हमारे दिमाग में रहते हैं, तो हमें क्या करना है की
ये जो नेगेटिव और पॉजिटिव थॉट प्रोसेस इन्ही के बीच में से
वो मोमेंट खींच के बाहर निकाल लेना है जो हमें ख़ुशी दे।
खुश रहने के मोमेंट को हमेशा मेन्टेन कैसे रखें
जब भी आपको ये लगने लगे की अभी तो हम खुश हैं लेकिन ये ख़ुशी भी थोड़ी देर के लिए है फिर तो ये चली जायेगी तो आप बस एक काम करें, आप अपने आस पास किसी ऐसी जगह जाएँ जहां रहना तो दूर आप खड़े होकर सांस भी ठीक से नहीं ले पा रहे हैं और फिर वहां जाकर उन लोगों के जीवन को देखें गौर से या फिर हो सके तो उनमे से किसीसे बात करें और उन्हें समझने की कोशिश करें।
जब आप उनकी सुनेंगे तब आपको ये समझ में आएगा की आप क्या लाइफ जी रहें हैं और ये क्या लाइफ जी रहें हैं, जब आपको ये महसूस होने लगेगा की कम से कम हमे कुछ तो मिल रहा है कुछ लोगों के नसीब में तो इतना भी नहीं उसके बाद जो सटिस्फैक्शन आपको मिलेगी उससे आप हमेशा खुश रहेंगे।
.
Pleasure और ख़ुशी में फर्क करना सीखे
क्या स्वादिष्ट खाना देखते ही उसपे टूट पड़ना और फिर बेलगाम बेहिसाब उसे खा लेना क्या आपको ख़ुशी देता है और फिर उसके बाद होने वाले प्रोब्लेम्स आपको ख़ुशी देते हैं, नहीं ना तो ऐसे मोमेंट्स जो अभी तो आपको ख़ुशी दे रहें हैं लेकिन बाद में उसका नुक्सान आपको ही भुगतना पड़े क्या सच में ख़ुशी है या फिर ख़ुशी वो है की आपने अपने पसंद के हर व्यंजन को थोड़ा थोड़ा चखा और उसको पूरा एन्जॉय किया और उसका स्वाद लम्बे समय तक अपनी जुबान पे महसूस किया और सटिस्फीएड हुए की हाँ आज कुछ बहुत अच्छा खाया।
तो इसी तरह से बहुत से ऐसे मोमेंट्स होते हैं जो pleasure हैं या ख़ुशी इसका डिसिशन आपको लेना है और आगे बढ़ना है
दूसरों की मदद करना सीखें
दिमाग को सही दिशा में ले जाने की कोशिश करें
इस पॉइंट से हमारा मतलब ये है की हम अक्सर उन बातों में अटक के रह जाते हैं जो बहुत छोटी होती हैं या फिर थोड़े टाइम बाद वो एक्सिस्ट भी नहीं करती और हम अपने दिमाग में उन्ही छोटी छोटी बातों का इतना बड़ा बोझ लेके चलते हैं की उसके आगे हमें कुछ याद भी नहीं रहता लेकिन यहां याद रखने वाली बात ये है की हम ये भूल जाते हैं की हमारा दिमाग कितना पावरफुल है और हम इससे कितना कुछ कर सकते हैं लेकिन हम ये तो याद ही नहीं रखते हैं याद रखते हैं तो बस ये की उसने मुझसे ऐसा कहा, में उससे बेहतर हूँ, वो ऐसा है वैसा है और ना जाने क्या क्या छोटी छोटी बातें। जबकि यदि हम कोशिश करें तो हम इन सबसे कहीं बेहतर सोच सकते हैं या हम इससे बेहतर सोचने के लिए ही बने हैं।
(How to Feel Happy)
अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |
आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here ::
1 thought on “05 Easiest Ways How to Feel Happy”