A Philosophy About Life

आप इस दुनिया में क्यों आए हैं? क्या आपका भी इस दुनिया में आने का कोई मकसद है? यदि आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़ें जो जीवन के बारे में एक दर्शन है(philosophy about life)।

philosophy about life
(philosophy about life)

 सकारात्मक सोच की शक्ति || Philosophy About Life

ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव तो अक्सर आते ही हैं इन्ही उतार चढ़ावो के बीच ज़िन्दगी कभी बेहद खुशगवार लगती है तो कभी बेहद मुश्किल |

 दुनिया में ऐसा एक भी इंसान नहीं है जिसने ज़िन्दगी में कभी उतार चढ़ाव ना देखा हो 

हम सब कभी न कभी किसी न किसी दुःख से होकर निकले हैं लेकिन उन मुश्किलों के बीत जाने के बाद क्या तुमने कभी सोचा है

कि काश मैं उस समय यह या वह कर पाता? तो हो सकता है कि आप अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल पाते |

खैर, हालात हमारे बस में नहीं होते लेकिन जो चीज़ हमारे बस में है वो है खुश रहना | और हम खुश तभी रह सकते हैं जब हमारे अंदर वो ख़ुशी हो वो जज़्बा हो ज़िन्दगी जीने का और हमारा मन सकारात्मक सोच से भरा हो |

एक सकारात्मक सोच आपके जीने के अंदाज़ को ही बदल देती है और जैसे जैसे आप अपनी सोच में सकारात्मकता लाते जाएंगे वैसे वैसे अपनी ज़िन्दगी को और बेहतर बनाते जाएंगे यही तो है सकारात्मक सोच की शक्ति |

मान लीजिये की आप किसी काम में बहुत बेहतर हैं पर किसी कारणवश आप उस काम को बेहतर तरीके से नहीं कर पाए या यूँ कहें की आप उसमे फेल हो गए तो ऐसे में आप आप क्या करेंगे ? मैं आपकी जगह पर हूँ तो मैं रोने लग जाऊँ पर ये एक बेसिक नेचर है इंसान का सभी तो ऐसा ही करते हैं |

मगर आपको खुदको पॉजिटिव रखने के लिए बेहतर बनाना पड़ेगा अगर एक बार फेल हो भी गए तो क्या हुआ?आप दुबारा फिरसे कोशिश करें इस बार खुदको पहले से बेहतर बनाये और जोश के साथ ज्यादा फोकस के साथ मेहनत करें |

इस तरह की सोच से ही आप बेहतर महसूस करने लगेंगे और आप पाजिटिविटी से भर जायेंगे |  तो कोशिश करें की आप इसी तरह पाजिटिविटी से भरे रहें और अपना हर दिन बेहतर बनायें खुद भी खुश रहें और दुसरो को भी खुश रखें |

अटैचमेंट से बचें 

क्योंकि कुछ भी स्थायी नहीं है

(philosophy about life)
(philosophy about life)

यदि आप सच में अपनी ज़िन्दगी में अपनी प्रजेंस को समझना चाहते हैं तो आपको लगाव कम करना होगा ,

लगाव किसी से भी हो सकता है फिर चाहे वो कोई इंसान हो या कोई जानवर या

फिर हो सकता है कोई ऐसी चीज़ जो हमें बेहद ख़ास हो |

ये लगाव ही है जो हमें आगे बढ़ने से रोकता है |

एकबार एक मिडिल क्लास फॅमिली का लड़का जो पढ़ाई में बहुत अच्छा था

और हमेशा अच्छे मार्क्स लाता था उसे पढ़ाई ख़तम करने के बाद काम करने

के लिए देश से बाहर जाकर काम करने का मौका मिला

वो ये मौका पाकर बेहद खुश था क्यूंकि वो भी बाहर जाकर काम करना चाहता था और

अपने घर के हालातो को सुधारना चाहता था |

ये बात उसने अपनी फॅमिली में सबको बतायी मगर घरवालों को

उससे बेहद लगाव था और उसी लगाव के कारण उस लड़के के घरवालों

ने उसे विदेश जाकर काम नहीं करने दिया लिहाज़ा उस लड़के को यहीं अपने

देश में रहकर अपने भविष्य के बारे में सोचना पड़ा और

उसने उस हाथ आये मौके को खो दिया सिर्फ एक लगाव के कारण |

यहां हम ये नहीं कह रहे की उसने अपने घरवालों की बात मानकर कुछ गलत किया

मगर यदि वो उस मौके का फायदा उठा लेता तो शायद वो अपनी ज़िन्दगी में

और अच्छा कर पाता |इसलिए यदि आप अपनी ज़िन्दगी में कर्मों को ज्यादा महत्व देते

हो तो आपको लगाव कम करना पड़ेगा और काम ज्यादा तब कहीं जाकर आप

समझ पाएंगे की आप यह क्यों आये और किस मकसद से आये थे |

वर्ना ये जो ज़िन्दगी है एक ना एक दिन तो बीत ही जायेगी पर आपको शायद आपके सवालों के जवाब कभी ना मिल पाएं |

(philosophy about life)

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

1 thought on “A Philosophy About Life”

Leave a Comment