Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye

Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye: हर एक व्यक्ति अपने आप में अनूठा होता है या सरल शब्दों में कहें तो हर एक व्यक्ति में कोई ना कोई खासियत जरूर होती है |

Contents hide
1 अपनी छुपी हुई प्रतिभा का पता ऐसे लगाएं :

अपनी छुपी हुई प्रतिभा का पता ऐसे लगाएं :

Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye

Talent Management है ज़रूरी (Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye)

हर एक व्यक्ति अपने आप में अनूठा होता है या सरल शब्दों में कहें तो हर एक

व्यक्ति में कोई ना कोई खासियत जरूर होती है और ऐसा हर एक व्यक्ति में
जन्मजात ही होता है यानी की भगवान् ने हम मनुष्यों को प्रतिभा देने में कोई कंजूसी
नहीं की है परन्तु कभी कभी हम ही अपनी इस प्रतिभा को समझ नहीं पाते और
अक्सर अपना जीवन केवल यही सोचने में व्यर्थ कर देते हैं की हम में कुछ भी ख़ास
नहीं है दूसरे हमसे ज्यादा प्रतिभावान हैं और इसलिए शायद सब उन्हें ही ज्यादा पसंद करते हैं।

परन्तु ऐसा नहीं है पहली बात तो ये है की हर कोई इंसान हर किसी को पसंद आ नहीं

आ सकता और दूसरी बात ये की लोग आपको भी पसंद करते हैं बस जरुरत है

तो अपने नजरिये को बदलने की और आँखे खोलकर देखने की हम भी ख़ास हैं

और ये सब आप कैसे पता कर सकते हैं हम आपको बताएंगे। तो चलिए हम

आपको लेकर चलते हैं एक ऐसे ही सफर पर जहां आप जानेंगे की Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye.

अपने अंदर के टैलेंट को पहचानना बहुत जरुरी है लेकिन यहाँ सवाल ये उठता है

की आखिर इसे हम पहचाने कैसे ? ये  एक सवाल है जो लगभग हर इंसान अपने

आप से पूछता है और इसका जवाब जानना चाहता है |

(strength)

नेचुरल टैलेंट वो चीज़ है जो हमारे अंदर पहले से ही होती है जिसमे हम पहले से ही बहुत अच्छे होते हैं |

(strength)

हर इंसान में कोई न कोई प्रतिभा ज़रूर छुपी हुई होती है ऐसा कोई व्यक्ति नहीं

जिसके अंदर कोई भी प्रतिभा ना हो बस जरूरत होती है तो उस प्रतिभा को बाहर लाने की |

(strength)

लेकिन इसके साथ ही ये भी ज़रूरी है कि अपनी कमजोरियों पर भी गौर किया जाए |क्योंकि ये सबसे मुश्किल काम है पर हमें इन कमजोरियों पे ज्यादा गहराई से न सोचके अपना समय और मेहनत अपनी प्रतिभा पर लगाना है ताकि हम उसमे और बेहतर कर पाएँ |

(strength)


लेकिन ये एनर्जी, ये मेहनत, ये hard work कहाँ और किस हिसाब से इस्तेमाल करना है ये टैलेंट management भी होना बहुत ज़रूरी है ऐसा ना हो कि आप बस अपने हुनर को निखारने मे इतना व्यस्त हो गये कि बाकि सारे कामों को आपने नज़रंदाज़ ही कर दिया |

अनुकूलता और लचीलापन महत्वपूर्ण हैं (Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye)

इससे मिलेगी नयी ताकत और पहचान

Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye

(strength)

अगर आप एक एचीवर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर ज्यादा गोल्स और ज्यादा सक्सेस पाने की लगातार इच्छा शक्ति होनी चाहिए तभी आप एक अच्छे एचीवर कहलायेंगे। आपको हर दिन के आखिर तक कुछ तो हासिल करना ही होगा भले ही उसके लिए आपको रोज़ से ही क्यों ना स्टार्ट करना पड़े |

आपकी स्ट्रेंथ का पता करने के लिए आपको फ्लेक्सिबल और अडाप्टेबले बनना पड़ेगा | अडाप्टेबले होने का मतलब है की आपको हर सिचुएशन के लिए तैयार रहना होगा सीधे शब्दों में कहें तो चीज़े कभी आपके फेवर में हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती तो इसके लिए आपको खुद को  हमेशा तैयार रखना होगा | आपको प्रेशर में भी एफ्फेक्टिवेली काम करना होगा तब कही जाके आप अपनी एक छाप छोड़ पाएंगे | 

(strength)

और फ्लेक्सिबल होने का मतलब है की आपको दिन के किसी भी समय अपने काम के लिए रेडी होना होगा इसमें आप अपने आलस्य या दूसरे विकारों को बीच में नहीं ला सकते या कोई बहाना नहीं बना सकते हैं | आपको अनुकूलनशीलऔर लचीला बनना ही होगा और अगर ये दोनों चीज़े आपके पास हैं तो यक़ीनन आपमें वो सबकुछ हैं जो आप बनना चाहते हैं |

FAQ

Q.अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

A.
अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

11 thoughts on “Apni Chupi Hui Pratibha Ka Pta Kaise Lagaye”

Leave a Comment