जीवन की कड़वी सच्चाई || BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

जीवन की इस यात्रा में एक मुकाम पर पहुंच कर हमे उस कड़वी सच्चाई (Bitter truth of life quotes in
hindi)
का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हम अक्सर तैयार नहीं होते। फिर जिदंगी की तलवार हमे आंसुओ का उपहार देने लगती है। इस सच्चाई
को जान लेना जरूरी है, जो आपके आने वाले भविष्य में आपकी मदद करेगा। (Bitter truth of life quotes in
hindi
)

Contents hide

7 Bitter Truth Life Quotes In Hindi

“जिदंगी की सबसे अजीब बात ये है की यहां सब कुछ पाकर भी भिखारी की तरह मरना पड़ता है”

BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

आप जीवन में अभी जो कुछ भी पाना चाहते है वो आप जैसे कई लाख लोग और चाहते है। और अतीत मैं
कितने सारे लोग उसको पाकर भी मिट्टी में मिल गए। यहां सब कुछ पराया है, एक दिन सब छोड़ देना है।

जरूरी ये है की आप जीवन के किसी चीज को इतना ज्यादा ना पकड़ ले की जब छोड़ने का वक्त आए तो आप
दुखी और पीड़ित हो। जीवन को ऐसे जिएं की सबकुछ से जुड़े भी हो और जब छोड़ने का वक्त आए तो एक
हल्की मुस्कुराहट के साथ छोड़ सके।

“जीवन का गणित बहुत बेबूझ है, यहां जो हमारे सबसे करीब होते है और जिनसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते है”

BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI
BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

सिर्फ वही हमे पूरी तरह तबाह करने की ताकत रखते है, सिर्फ वही लोग हमे सबसे ज्यादा पीड़ा देते हैं”

कितनी अजीब बात है न, की जो कल तक जिगरी हुआ करते थे वो आज दुश्मन बन जाते है।

जिनके लिए हमने सबसे अच्छा चाहा, वही लोग हमारे बारे में इतना बुरा सोचते है।

जिनको हमने हमेशा खुश रखा वो हमे हमेशा दर्द देते रहे।

ये ही सच्चाई है, और इसके लिए आपको भी तैयार रहना होगा।

ये ही सच्चाई है, और इसके लिए आपको भी तैयार रहना होगा।

आप इस कड़वी सच्चाई से बच नहीं सकते, यही है ज़िन्दगी के BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

एक अच्छा दोस्त ही एक बहुत बड़ा दुश्मन बन जाता है।

और जीवन ऐसा ही है, ये दोनो अति के बीच में झूलता रहता है।

जरूरी भी यही है, दोस्ती का पता तो दुश्मनी के होने से ही चलता है।

प्यार का एहसास तो नफरत होने के बाद ही होता है।

और वफादारी के होने का एहसास तो गद्दारी के होने के बाद होता है।

अगर रात ना होती तो दिन का पता कैसे चलता।

यही है ज़िन्दगी के BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

“जीवन में जब तक आपके पास कुछ ऐसा नहीं है जिसके लिए आप मर सको, तब तक आपके पास कुछ नहीं है जिसके लिए आप जी सको “

जीवन को पास जाके गले लगाना पड़ता है, ये जानते हुए की जब जिदंगी हमारी उम्मीदों के हिसाब से नही
चलेगी तो बहुत दुःख होगा मगर फिर भी उम्मीद रखना होता है।

यही जीवन है, यहां हम उम्मीदों के पुतले है, जी लगाकर चाहना होता है, पूरी तरह डूब कर जीना होता है

और फिर जब जिदंगी हमारे उम्मीदों को तोड़ देती है तो आंसू पोंछ कर आगे बढ़ जाना होता है।

जीवन को असल में जीने के लिए ज़िंदगी को ही दाव पर लगाना पड़ता है।

“ज़िंदगी आसान हो जाए जब आप ये समझ जाए की ये सब एक कहानी है जिसके मुख्य किरदार आप है,

और आपको अपनी कहानी में जान डालनी है साथ ही याद भी रखना है की ये सच नहीं है”

BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI
BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

हम अक्सर छोटी बातों को लेकर भी कितने गंभीर हो जाते है।

सड़क पर चल रहे लोगो का चेहरा आपने गौर किया है?

मुरझाया हुआ उदास चेहरा मानो ज़िन्दगी ने इनके साथ कितना बुरा किया है।

अगर उन्हें ये खयाल हो की ये सब सिर्फ एक कहानी है

तो वो ज़िंदगी को हल्के मन से और बहुत प्यार से जिएंगे।

“लोग मरे हुए है, अगर आप अपने व्यक्तित्व के अनठूेपन को नही पहचान पाए तो आप बाकी लोगो की तरह हमेशा से मरे ही रहेंगे”


हर व्यक्ति अनूठा है पर हम में सेअधिकतर लोग मरे हुए है। हमे अपनी आत्मा का बोध नहीं है, समाज की दी हुयी गन्दी पहचान ने हम को मार दिया है। यहां कोई हिन्दू है, कोई मुस्लिम है, कोई सिख है, कोई भारतीय है, कोई
अमेरिकन है, कोई आस्तिक है, कोई नास्तिक है, इत्यादि पर एक व्यक्ति अपने सघंर्षों से अपनी यात्रा करता है
और तब जनता है की वो असल में है क्या।

ज़िंदा होने का सबतू यही है की एक व्यक्ति अपने व्यक्तित्व से समाज के सस्कारों,

रिवाजो, प्रथाओ, सविंधानों, धारणाओ, नैतिकताओं इत्यादि के खिलाफ विद्रोह करता है।

एक ज़िंदा आदमी हमेशा विद्रोही होगा, और वो हमेशा खुद को समाज के हर आदर्शवाद, धारणा, धर्म, इत्यादि
से ऊपर रखेगा।

“इंसान बड़े खुदगर्ज होते है, जो उनके पास होता है उसके प्रति उदासीन हो जाते है और जो उनके पास नही होता उसका ख्वाब बुनते है”

हम वाकई कितने अजीब है, हमे जीवन में अब तक जो मिला है उसके प्रति कभी प्रेम और आदर से नही भरते
और जो हमे नही मिला उसको पाने की पूरी कोशिश करते है। जब तक हमे हमारी चाहत की चीज नही मिली हम
पूरी तैयारी करते है और पाने के बाद वो सब मिट्टी बराबर हो जाता है। एक मछली जो हमेशा पानी में रहती है
उसे ये पता ही नहीं चलता की जहा वो है वो जीवन है पर जैसे ही उसको पानी से बाहर निकलते है वो तड़पने
लगती है, तब जाके उसे पता चलता है की वो जहा थी वो जीवन था, वो ही अमतृ था और अब वो जहा है ये मौत
है। यही है ज़िन्दगी के BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI

“अगर आप वाकई ज़िंदा है तो आप अपने शर्तों पर जिदंगी जिएंगे, समाज के बनाए हुए नियम और तौर तरीके पर अपने जीवन को बर्बाद मत कर दीजियेगा”

“समाज के हजारों चेहरे है, हजारों नियम और काननू है” (BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI)

लोगो ने पहले ही सीखा रखा है की आप क्या हो, आप
क्या बन सकते हो, और आपको कैसे जीना चाहिए।

पर एक ज़िंदा आदमी हमेशा अपने शर्तों पर जीवन जीता है।

एक ज़िंदा आदमी हमेशा एक अनूठा जीवन जीता है।

वो किसी की सलाह नही मानता, वो जीवन को अपनी धारणाओं पर जीता है।

समाज के बनाए धारणाएं सिर्फ मरे हुए लोगो के लिए है। आप एक अनूठे व्यक्ति है,

आपके जैसा आजतक कोई पैदा नहीं हुआ और दबुारा कभी पैदा नहीं होगा।

आप इतने अनूठे है की आप केवल आप जैसे है, आप सिर्फ आप जैसे हो सकते है।

अपनी इस पहचान को ज़िंदा रखिए और जीवन को अपने हिसाब से जीने की पूरी तैयारी कीजिए।

BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI


एक गुलाब को अगर समाज, धर्म, सविंधान, आदर्शवाद, धारणाएं इत्यादि से गेंदे के फूल में तब्दील करने की
कोशिश करे तो गुलाब मर जायेगा पर गेंदा का फूल नहीं हो पाएगा।

क्योंकि परमात्मा ने उसे गुलाब ही बनाया है।

ठीक ऐसे ही आपको अगर समाज किसी और व्यक्ति में बदलने की कोशिश करेगा तो आप भी मर जाएंगे,
आपकी आत्मा मर जाएंगी।

आप अपने इस अनठूेपन को संभाल के रखिए, अपनी आत्मा का सौदा किसी भी
कीमत पर मत करिए।(BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI)

1 thought on “जीवन की कड़वी सच्चाई || BITTER TRUTH OF LIFE QUOTES IN HINDI”

Leave a Comment