How to become full of Patience and Perseverance

धैर्य हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है और यह लेख आपको सिखाएगा कि जीवन में धैर्य और दृढ़ता (Patience and Perseverance) कैसे रखें। तो कृपया इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Contents hide
1 छोटी-छोटी बातों के पलों को महसूस करें
1.5 FAQ

छोटी-छोटी बातों के पलों को महसूस करें

# Patience and Perseverance

#यह छोटी चीजें हैं जो मायने रखती हैं

Feel the moments
 

 

(patience and perseverance)

यदि आप अपनी लाइफ में हर एक पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप छोटी छोटी बातों पे गुस्सा ना हों | हमेशा शांति से सोचें की आखिर जो ये पल हमारे साथ बीत रहा है इसकी वजह क्या है | और फिर वजह जानने के बाद उसके प्रति अपना प्यार और रेस्पेक्ट दिखाएँ | ऐसा करने से आपके अंदर का चिड़चिड़ापन भी खत्म होगा और आप ज्यादा धैर्यवान और शांत बनेंगे | 

 

(patience and perseverance)

इसे एक example  की सहायता से समझते हैं | हम अक्सर छोटे बच्चों को देखते हैं वो सारे दिन कितना शोर मचाते हैं बहुत मस्ती करते हैं और जब भी हम कभी कुछ इम्पोर्टेन्ट काम कर रहे होते हैं तो बीच बीच में आके हमें डिस्टर्ब भी जरूर करते हैं | तो ऐसे में हम क्या करते हैं जाहिर से बात है हममे से ज्यादातर लोग उन्हें गुस्सा करके या डांट भगा देते होंगे |

 

(patience and perseverance)

लेकिन यदि हम धैर्य रखें तो हम बच्चों के ऊपर गुस्सा होने की बजाये उनकी मासूमियत को महसूस कर पाएंगे हम ये समझ पाएंगे की वो जो भी कर रहे हैं वो जानबूझकर हमे सताने के लिए नहीं कर रहे बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि उनकी छोटी छोटी खुशियों के लिए हम कितने इम्पोर्टेन्ट हैं उनकी लाइफ में | बस इतना सा समझना है और यकीन मानिये जब आप ये समझ जाएंगे ना तो आप उस पल को बहुत अच्छे से एन्जॉय करने लगेंगे और आप ज्यादा धैर्यवान बन जाएंगे | 

 

What is the meaning of perseverance || दृढ़ता का अर्थ क्या है

Patience and Perseverance

#यह सब विश्वास के बारे में है

 

patience and perseverance
 

 

(patience and perseverance)

दृढ़ निश्चयी बनने के लिए आपको खुदको शांत रखना जरुरी है धैर्य रखना हमे आज में जीना सिखाता है यदि हम अपने अंदर धैर्य रखते हैं तो हम अपने आज को एन्जॉय कर पाते हैं और अपने टास्क पे अच्छे से फोकस कर पाते हैं |

 

और यही बात आपको दृढ़ता से भर देगी एक्साम्प्ले के तौर पर आप खुदको

ले लीजिये और खुद से कहिये के मुझे इस वक़्त बिलकुल भी गुस्सा नहीं करना है

और ना ही किसी की बात पर कोई रियेक्ट करना है और आप ऐसा करिये

जब तक आप ऐसा कर सकते हैं तो इससे आप देखेंगे की आपके

अंदर बदलाव आ रहे हैं एक तो आप ज्यादा धैर्यवान हो गए और दूसरा आपने

दृढ़ता से उस टास्क को पूरा किया जिसे आप करना चाहते थे | 

 

बस ये कुछ सिंपल से स्टेप्स हैं जो आपको अपने जीवन में उतारने हैं

उसके बाद आप खुद में बहुत सारे बदलावों को महसूस करेंगे |

 

FAQ

A.धैर्य के क्या क्या लाभ हैं?

A.धैर्य लोगों को सफल बनाने में मदद करती है। एक धैर्यवान व्यक्ति ना सिर्फ अपने करियर में बल्कि अपने निजी जीवन में भी सबके लिए एक मिसाल होते हैं। इसके कुछ मुख्य लाभ इस प्रकार हैं :
  • धैर्य रखने से आप अंदर से मजबूत बनते हैं
  • धैर्यवान व्यक्ति की समाज में एक अलग पहचान होती है
  • धैर्य रखने से आपकी वाणी में मधुरता आती है

Q.धैर्य से आप क्या समझते हैं?

A.धैर्य हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। धैर्य हमारे अंदर शान्ति प्रदान करता है तथा हमारे अंदर का चिड़चिड़ापन दूर करता है 

Q.धैर्य कैसे रखा जाता है?

A.धैर्य रखने के लिए आपको रोज़ ध्यान करना चाहिए , योग करना चाहिए ताकि आपके अंदर सकारात्मकता आ सके और आप अपने अंदर ज्यादा धैर्यवान बन सकें। 

Q.धैर्य ही मनुष्य का साथ देता है कैसे?

A.अक्सर हम सबने लोगों से ये कहते सुना है की सब्र रखें क्यूंकि सब्र का फल
मीठा होता है और जो व्यक्ति अपने अंदर सब्र यानी की धैर्य रखते हैं
उन्हें वो सबकुछ प्राप्त होता है जिसके लिए वो इच्छुक थे। 

 

 

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

 

 

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

Leave a Comment