How to Build Self Confidence

यदि आप आत्मविश्वास में कमी महसूस करते हैं और खुद को हमेशा डिमोटिवेटेड पाते हैं तो how to build self-confidence इस पर हमारा लेख पढ़ें। पता करें कि how to get motivated और how to find motivation.

खुद पर यकीन करो 

कौन कहता है कि तुम कुछ नहीं कर सकते? तुम कर सकते हो || How to Build Self Confidence

how to build self confidence
 

 

नोर्मल्ली जब हम लोगों को देखते हैं तो उनके प्रति अपने दिमाग में अलग अलग धारणाएं बना लेते हैं , ये एक नेचुरल ह्यूमन नेचर है जो हर किसी के साथ होता है और क्युकी हम जानते हैं की हम किसीके लिए अपने दिमाग में एक छवि बनाकर बैठे हुए हैं तो जरूर सामने वाले ने भी हमारे लिए अपने दिमाग में कोई न कोई छवि जरूर बनाई होगी हम ऐसा सोचते हैं और इसी वजह से कहीं ना कहीं दुसरो की नज़रो में बेस्ट दिखने के लिए या तो हम खुदको बहुत ज्यादा कॉंफिडेंट दिखाते हैं या फिर हमारा कॉन्फिडेंस लेवल बिलकुल नीचे गिर जाता है और फिर हम खोने लगते हैं अपना आत्मविश्वास |
 
 
 
हम दुनिया पर अपना एक प्रभाव छोड़ना चाहते हैं एक ऐसा प्रभाव जिससे की लोग हमे बार बार याद करें या फिर वो हमारी तारीफ़ करें | और इसी वजह से या तो हम लोगों के सामने एकदम से खुल जाते हैं या फिर उनका बिलकुल भी सामना नहीं कर पाते | पर चाहे एकदम से खुलना हो या फिर धीरे धीरे हमे चाहिए की हम जो कुछ भी करें उसमे हमारे खुदपर विश्वास होना चाहिए यानी की हमे खुदपर यकीन होना चाहिए 
 
 
 
अगर हम खुद पर यकीन रखते हैं तो हम जो चाहते हैं वो पाते हैं | अगर आप चाहते हैं की आप लोगो के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़े और उनके उप्पर अपना एक अलग प्रभाव डालना चाहते हैं तो ये सिर्फ और सिर्फ खुदपर यकीन रखने से ही होगा |
 

ऊर्जावान बनें

अधिक ऊर्जा अधिक उपलब्धियां || How to Build Self Confidence
 
how to find motivation
 
 
कुछ लोग होते हैं जिन्हे सिर्फ और सिर्फ शिकायतें करना आता है वो हर बात पर सिर्फ शिकायतें ही करतें हैं चाहे हालात उनके अनुकूल हों तब भी वे सिर्फ शिकायतें करते रहते हैं ऐसे लोग अपनी लाइफ में कुछ भी ज्यादा अचीव नहीं कर पाते
ना दौलत ना शोहरत और ना ही इज़्ज़त वे अपनी एनर्जी हमेशा नकारात्मकता में ही खर्च करते हैं
इसलिए वो लाइफ में कुछ भी हासिल नहीं कर पाते |
 
 
 
इन्हीं के विपरीत कुछ लोग होते हैं जो सिर्फ आज में फोकस करते हैं
वो अपनी एनर्जी को अच्छे कामो में खर्च करते हैं और सकारत्मकता से अपने हर काम को करते हैं ऐसे लोग हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं
और दुसरो को भी एनर्जेटिक रहने में बड़ा योगदान देते हैं |
ऐसे लोग चाहे जो कुछ भी करें उसमे हमेशा सफलता ही प्राप्त करते हैं |
 
 
 
अब ये फैसला आपको करना है की आप क्या बनना चाहते हैं
कंप्लेंट करते रहने वाला वो व्यक्ति जो कुछ ख़ास नहीं कर पाता
अपने लिए और ना ही दुसरो के लिए या फिर ऐसा व्यक्ति जो
अपनी ऊर्जा को सही कामो में खर्च करता है और हर उपलब्धियों को हासिल करता है |
 

अपने फैसले खुद लेना सीखें

अपने स्वयं के जीवन के प्रभारी बनें || How to Build Self Confidence

 
how to get motivated when depressed
 
 
 
हम अक्सर कुछ पाने की इच्छा तो रखते हैं मगर कुछ भी पाने के लिए जो निर्णय लेने पड़ते हैं
उनमे असफल हो जाते हैं क्योंकि हम खुदपर यकीन नहीं रखते
हम अक्सर अपने निर्णयों के लिए दुसरो पर आश्रित रहते हैं और इसी वजह से हम फेल हो जाते हैं |
 
 
 
जब तक आप खुदपर यकीन नहीं रखेंगे ऊर्जावान नहीं बन पाएंगे और
यदि आप ऊर्जावान ही नहीं बन पाए तो अपने निर्णय खुद लेने में असमर्थ रहेंगे | 
इसलिए आप इन सभी बातों पर गौर करिये और बनिए अपने जीवन के इंचार्ज
और बनाइये अपने जीवन को और भी पॉजिटिव और भी मोटिवेटेड | 
और अपनी ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जियें उसे वैसा बनाये जैसा उसे आप बनाना चाहते हैं 

 

 

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

ये भी पढ़ें: भारत की शीर्ष वैज्ञानिक: Kalpana Chawla Biography in Hindi

1 thought on “How to Build Self Confidence”

Leave a Comment