जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें
सीखें आज में जीने की कला || How to Get Success in Life
दोस्तों आज में जीना एक कला है और कला यूँ ही नहीं आ जाती है | हर कला को सिखने के लिए प्रैक्टिस करनी पड़ती है तब कहीं जाकर हम इसे सिख पाते हैं | अब आप कहेंगे की ये शुरुआत से ही इतना मुश्किल लग रहा है तो आगे कितना मुश्किल होगा | क्षमा करें पर हमसे ये नहीं हो पायेगा | जिसकी शुरुआत ही इतनी मुश्किल हो उसका रास्ता कितना कठिन होगा |
लेकिन हम कहते हैं की बस यहीं से आपके जीतने की शुरुआत हो जाती है जब आपने अपने हालातो को समझना शुरू कर दिया जैसे वो हैं इस वक़्त तो इसका मतलब है की आपने आज में जीने की कला को सिखने की और एक कदम रख दिया है | बस यही तो करना है जो वक़्त और हालात उस वक़्त आपके सामने हैं बस उनको ही खुली आँखों और खुले विचारों से देखना है और फिर बस सिख जायेंगे आप आज में जीने की कला को | उदहारण के तौर पर यदि इस वक़्त आपके चारों तरफ बहुत टेंशन वाला माहौल है तो बस उसी को ही देखो की इस वक़्त हम एक तनाव भरे माहौल में हैं , उस माहौल को स्वीकार करो | जब आप ये स्वीकार कर लोगे तब कहीं जाके आप आगे की सोच पाओगे |
अगर आपके आसपास ख़ुशी भरा माहौल है तो उसे स्वीकार करो के आज मेरे आसपास का माहौल बहुत खुशनुमा है , यकीं मानिये जब आप इस तरीके से अपने आज को स्वीकार करने लगेंगे ना तो आपको अपने आज में जीने की आदत पड़ जायेगी और फिर आप समझ पाएंगे की क्या सही है और क्या गलत | बस करना क्या है यही तो करना है की लाइफ जैसी हमारे सामने आ रही है उसे स्वीकार करना है और उसके बाद उसको देखना है की इसमें हम क्या सुधार कर सकते हैं और कैसे | और जब अपने आज में जीने के आदि हो जायेंगे तब समझिये की आपने अपने जीवन की सफलता की और एक कदम बढ़ा दिया है
Mantra for Success in Life
सीखें सही रीज़न और सही विज़न की कला How to Get Success in Life
उम्मीद है अब तक आप आज में जीने की कला समझ गए होंगे, लेकिन अब आगे क्या?
अब आगे क्या करें ताकि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकें |
अब हम सही रीज़न और सही विज़न की कला को जानेंगे |
तो आखिर क्या है सही रीज़न और सही विज़न का राज़ और
इसका हमारी सफलता से क्या है सम्बन्ध ?
दरअसल सही रीज़न और सही विज़न से हमारा मतलब है
किसी भी बात को सही वजह और सही मतलब पता होने के बाद
उसके बारे में अपनी राये देना या उसके बारे में कोई फैसला लेना |
हमने अपने आसपास कई ऐसे लोग देखे होंगे जो कम बोलते हैं
या फिर कई लोग ऐसे देखे होंगे जो बहुत ज्यादा बोलते होंगे तो उनमे से ऐसे कितने लोग होंगे जो सक्सेसफुल होंगे ?
क्या वो सभी कामयाब हैं जो कम बोलते हैं या फिर वो सभी कामयाब हैं जो बहुत ज्यादा बोलते हैं ?
क्या आप उनमे से गिनती करके बता सकते हैं कितने लोग हैं जो बहुत बोलते हैं सिर्फ इसलिए कामयाब हुए
या फिर कितने लोग हैं जो कम बोलने की वजह से कामयाब हुए ,
यहां हम किसी के कम या ज्यादा बोलने का समर्थन या उस पर टिपण्णी नहीं कर रहे ,
बल्कि हम बस ये समझाना चाहते हैं
की व्यक्ति चाहे कम बोले या ज्यादा या फिर वो बिलकुल भी ना बोलता हो
इस पर उसकी कामयाबी नहीं टिकी होती बल्कि वो तो टिकी होती है
हमारी सूझबूझ और ईमानदारी से उठाये गए कदमो पे।
और ये निष्ठा और काम के प्रति हमारी ईमानदारी तभी आती है
जब हमारी नज़र और नजरिया दोनों ही सही हों यानि की “रीज़न भी राइट और विज़न भी राइट” हों |
और यदि आप ना अपने भूतकाल में ना भविष्य में बल्कि अपने आज में ही जियेंगे
तो आप अपने नज़रिये और कारन दोनों को सुधार लेंगे और इससे आपकी लाइफ में सक्सेसफुल होने के चान्सेस बढ़ जाएंगे।
यक़ीन मानिये यदि आप जीवन को जीने के नज़रिये पे गौर करेंगे तो
आप सकारात्मकता से अपने हर काम में कामयाब होंगे |
क्युकी आप हैं सबसे ख़ास |
सफलता क्या है?
आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :
Pretty! This was an extremely wonderful article. Thanks for providing this information.
Thanks for your appreciation.
Excellent definition of success in life..
thank you so much