How to Get Success in Life

 
यदि आप जानना चाहते हैं कि how to get success in life और what is the meaning of success तो कृपया हमारे लेख को पढ़ें। जानिए what is success in life
 
 
how to get success in life
 
 

 जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें

सीखें आज में जीने की कला || How to Get Success in Life

 
 
दोस्तों प्रेजेंट में जीने की कला तो आपने बहुत से लोगों से सुनी होगी। उनका कहना है कि आज में जिएं तो सब ठीक हो जाएगा। लेकिन क्या कभी किसी ने बताया है कि जीवन में सफलता कैसे मिलती है और उसे कैसे जीना है? ऐसा कौन सा तरीका है जिससे हम केवल वर्तमान के लिए सोचेंगे और जीवन की बारीकियों को समझेंगे। नहीं? लेकिन हम जानते हैं कि हमें आपको क्या समझाना है।
 

दोस्तों आज में जीना एक कला है और कला यूँ ही नहीं आ जाती है | हर कला को सिखने के लिए प्रैक्टिस करनी पड़ती है तब कहीं जाकर हम इसे सिख पाते हैं | अब आप कहेंगे की ये शुरुआत से ही इतना मुश्किल लग रहा है तो आगे कितना मुश्किल होगा | क्षमा करें पर हमसे ये नहीं हो पायेगा | जिसकी शुरुआत ही इतनी मुश्किल हो उसका रास्ता कितना कठिन होगा |

 

लेकिन हम कहते हैं की बस यहीं से आपके जीतने की शुरुआत हो जाती है जब आपने अपने हालातो को समझना शुरू कर दिया जैसे वो हैं इस वक़्त तो इसका मतलब है की आपने आज में जीने की कला को सिखने की और एक कदम रख दिया है | बस यही तो करना है जो वक़्त और हालात उस वक़्त आपके सामने हैं बस उनको ही खुली आँखों और खुले विचारों से देखना है और फिर बस सिख जायेंगे आप आज में जीने की कला को | उदहारण के तौर पर यदि इस वक़्त आपके चारों तरफ बहुत टेंशन वाला माहौल है तो बस उसी को ही देखो की इस वक़्त हम एक तनाव भरे माहौल में हैं , उस माहौल को स्वीकार करो | जब आप ये स्वीकार कर लोगे तब कहीं जाके आप आगे की सोच पाओगे | 

 

अगर आपके आसपास ख़ुशी भरा माहौल है तो उसे स्वीकार करो के आज मेरे आसपास का माहौल बहुत खुशनुमा है , यकीं मानिये जब आप इस तरीके से अपने आज को स्वीकार करने लगेंगे ना तो आपको अपने आज में जीने की आदत पड़  जायेगी और फिर आप समझ पाएंगे की क्या सही है और  क्या गलत |  बस करना क्या है यही तो करना है की लाइफ जैसी हमारे सामने आ रही है उसे स्वीकार करना है और उसके बाद उसको देखना है की इसमें हम क्या सुधार कर सकते हैं और कैसे | और जब अपने आज में जीने के आदि हो जायेंगे तब समझिये की आपने अपने जीवन की सफलता की और एक कदम बढ़ा  दिया है 

 

what is success in life
 

Mantra for Success in Life

सीखें सही रीज़न और सही विज़न की कला How to Get Success in Life

 

उम्मीद है अब तक आप आज में जीने की कला समझ गए होंगे, लेकिन अब आगे क्या?

अब आगे क्या करें ताकि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकें | 

अब हम सही रीज़न और सही विज़न की कला को जानेंगे | 

तो आखिर क्या है सही रीज़न और सही विज़न का राज़ और

इसका हमारी सफलता से क्या है सम्बन्ध ?

दरअसल सही रीज़न और सही विज़न से हमारा मतलब है 

किसी भी बात को सही वजह और सही मतलब पता होने के बाद

उसके बारे में अपनी राये देना या उसके बारे में कोई फैसला लेना |

 

हमने अपने आसपास कई ऐसे लोग देखे होंगे जो कम बोलते हैं

या फिर कई लोग ऐसे देखे होंगे जो बहुत ज्यादा बोलते होंगे तो उनमे से ऐसे कितने लोग होंगे जो सक्सेसफुल होंगे ?

क्या वो सभी कामयाब हैं जो कम बोलते हैं या फिर वो सभी कामयाब हैं जो बहुत ज्यादा बोलते हैं ?

क्या आप उनमे से गिनती करके  बता सकते हैं कितने लोग हैं जो बहुत बोलते हैं सिर्फ इसलिए कामयाब हुए

या फिर कितने लोग हैं जो कम बोलने की वजह से कामयाब हुए ,

यहां हम किसी के कम या ज्यादा बोलने का समर्थन या उस पर टिपण्णी नहीं कर रहे ,

बल्कि हम बस ये समझाना चाहते हैं

की व्यक्ति चाहे कम बोले या ज्यादा या फिर वो बिलकुल भी ना बोलता हो

इस पर उसकी कामयाबी नहीं टिकी होती बल्कि वो तो टिकी होती है

हमारी सूझबूझ और ईमानदारी  से उठाये गए कदमो पे। 

और ये निष्ठा और काम के प्रति हमारी ईमानदारी तभी आती है

जब हमारी नज़र और नजरिया दोनों ही सही हों यानि की “रीज़न भी राइट और विज़न भी राइट” हों | 

और यदि आप ना अपने भूतकाल में ना भविष्य में बल्कि अपने आज में ही जियेंगे

तो आप अपने नज़रिये और कारन दोनों को सुधार लेंगे और इससे आपकी लाइफ में सक्सेसफुल होने के चान्सेस बढ़ जाएंगे। 

यक़ीन मानिये यदि आप जीवन को जीने के नज़रिये पे गौर करेंगे तो

आप सकारात्मकता से अपने हर काम में कामयाब होंगे |

क्युकी आप हैं सबसे ख़ास | 

 

 

what is the meaning of success
 

   सफलता क्या है?

 
 
आखिर में हम ये कहना चाहते हैं सफलता वो नहीं जो  आपने अपने करियर में नयी नयी ऊंचाइयां छूकर कमाई हैं
या फिर आपने ढेर सारा पैसा कमाया तो आप सफल कहलाओगे |
हमारी नज़र में सफलता वो है दोस्तों जो ना सिर्फ पैसे से ना सिर्फ करीयर
की ऊंचाइयों को छूने से मिलती है बल्कि सफलता तो वो है
जो दूसरे इंसान को आपकी इज़्ज़त करने पर मजबूर करदे उसे कहते हैं असली सफलता |
यदि आपने ये कमाया है तो यक़ीन मानिये आपसे ज्यादा रईस कोई और हो ही नहीं सकता | 
 
 
 
दोस्तों, कमाई की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती अनुभव , रिश्ते, मान-सम्मान ये सभी कमाई के ही रूप हैं 
 

 

 
 
अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

 

 

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

6 thoughts on “How to Get Success in Life”

Leave a Comment