Law of attraction का नाम आपने भी जरूर सुना होगा। ये एक बहुत ही शक्तिशाली तरीका है अपने सपने को साकार करने का। आप जो सोचते है ठीक वैसे ही आप बनते जाते है। आपके जीवन में जो कुछ मौजूद है या आगे जो भी कुछ मौजूद होगा वो सब आपके विचारों का परिणाम है।
आज ” Law of attraction in hindi ” में आप एक बहुत ही बड़ा राज जानने वाले है जो आपके सोचने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। आप एक बड़ी बदलाहट अपने अंदर महसूस करने लगेंगे और साथ ही जीवन में आप जो भी चाहते है वो पाने में कामयाब होंगे।
Law of Attraction कैसे काम करता है?
इस पूरे ब्रह्मांड में जो भी कुछ मौजूद है वो असल में ऊर्जा का एक रूप है। ऊर्जा ना तो पैदा हो सकती है, और ना ही नष्ट हो सकती है। यानी की जो भी संभावना हम अपने जीवन में देख रहे है वो सब ऊर्जा के रूप में हमेशा से मौजूद है। आपके भविष्य में क्या होने वाला है, वो सब ऊर्जा के रूप में अभी भी मौजूद है।
Law of attraction का राज इसी बात में छुपा है की हमारे विचार एक मंत्र की तरह किसी खास ऊर्जा को अपनी तरफ खींचते है और ये ऊर्जा जल्द ही असलियत में तब्दील हो जाता है।
इस ब्रह्माण्ड में हमेशा से एक नियम कायम है और वो है law of attraction, हिंदू माइथोलॉजी में ये भी लिखा है की इस संसार की रचना भगवान ने चाहत/वासना के वजह से किया। जो आप चाहते हो वो आप पाने लगते हो, यही नियम है।
आप जरा अपने जीवन पर गौर करे। आप जो भी कुछ अपने जीवन में हासिल किए है वो कभी आपकी चाहत थी। ये पूरी दुनिया आपके अंतर्मन के द्वारा बनाई हुई एक छाया है। आप अपने अंतर्मन को जो भी विश्वास दिलाएंगे आपकी असलियत ठीक वैसी ही हो जाएंगी।
आकर्षण के 3 नियम क्या है?
`विचार, भावना, कल्पना, इत्यादि का इस्तेमाल करके हम अपने अंतर्मन को किसी विशेष संभावना का विश्वास दिलाते है। और फिर हमारी दुनिया उसके हिसाब से बदलने लगती है।
हम इसको दूसरे तरह से भी समझ सकते है, ब्रह्माण्ड में सारी संभावनाएं पहले से मौजूद है। हम अपने चेतन और अवचेतन मन का इस्तेमाल करके ब्रह्माण्ड में मौजूद किसी खास संभावना को असलियत में तब्दील कर सकते हैं।
बड़े कमाल की बात है की विज्ञान law of attraction को आज भी एक अंधविश्वास मानता है पर बहुत सारे वैज्ञानिक law of attraction के जरिए अपनी जीवन में उस ऊंचाई को छुए है जिसको समझ पाना आज भी मुश्किल है।
निकोला टेस्ला का नाम इसमें सबसे पहले आता है। ये बहुत ही मशहूर वैज्ञानिक थे जिनके हाथ ब्रह्माण्ड का वो राज लग गया जो इन्हें अपने वक्त से काफी आगे कर दिया।
आप भी आज उसी राज के करीब है जिससे आप ब्रह्माण्ड की सबसे ताकतवर नियम का इस्तेमाल करके अपने जीवन में हर कुछ हासिल कर सकते है जो आप चाहते है। पर कैसे?
जो चाहते है वो कैसे पाएं? Law of Attraction in Hindi
आपको मैं विश्वास दिला दूं, की जो कुछ भी आप चाहते है वो आप लगातार ही अपनी तरफ खीच रहे है। हर पल वो ऊर्जा आपके असलियत को आपके चाहत के मुताबिक बदल रहा है। तो जरूरी ये है की जो आप चाहते है उसका चुनाव आपने सही से किया है की नही? क्योंकि अगर आप कुछ बुरा भी चाहते है वो भी आपके जीवन में दस्तक देने लगेगा।
Affirmation – Law of Attraction in Hindi
ये सबसे पहला तरीका है अपने किसी खास संभावना को अपने अवचेतन मन के जरिए खींचने का। जो आप चाहते है वो अभी भविष्य में मौजूद है, यानी अब आपको अपने मन को ये विश्वास दिलाना है
की वो भविष्य में नही बल्कि अभी वर्तमान में मौजूद है.
देखिए, ये वर्तमान भूत और भविष्य ये सब सिर्फ हमारी दुनिया का बनाया हुआ धारणा है।
असलियत में हमारा मन भविष्य को दूर की संभावना समझता है और वर्तमान को पास की संभावना।
आपको अपने मन को ये विश्वास दिलाना होगा की जो संभावना आप चाहते है
वो अभी हो रहा है, आप उसको जी रहे हो।
अगर आप पैसा चाहते हो तो आप अपने मन को ये विश्वास दिलाइए की
आपके पास बहुत पैसा आ गया, आप महंगी गाड़ी में घूम रहे, सबलोग आपका इज्जत कर रहे, इत्यादि।
अट्रैक्शन कितने होते हैं?
आप सबसे पहले विचार का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए आप रोज अपने डायरी पर वो लिखिए जो आप चाहते है
और इसको इस तरह से लिखिए की आप जो चाहते है
वो पा चुके है और अभी उसको जी रहे है।
उदाहरण के तौर पर, अगर आप फेमस होना चाहते है
तो आप रोज सुबह नींद से जागने के बाद और रोज रात को सोने से पहले अपने डायरी पर लिखिए की आप बहुत मशहूर हो चुके है,
लोग आपका इंटरव्यू लेना चाहते है, आप पब्लिक प्लेस पर लोगो से घिरे हुए है, इत्यादि।
Related Video: ATTRACT MONEY RIGHT NOW! | Law of attraction | Deepak Chopra
Related Post: असफलता से उठकर सफलता की ओर- Success Story in Hindi
आकर्षण बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
विचार के दोहराव से हमारे चित्त में एक मंत्र बन जाता है
और फिर ब्रह्माण्ड में मौजुद वो खास संभावना हकीकत में बदलने लगता है।
आप भी अपने एफर्मेशन का मंत्र बना कर अपने हकीकत को बदल सकते है।
विचार से भी गहरे तल पर भावना काम करता है।
अक्सर लोग law of attraction का इस्तेमाल करने में विफल हो जाते है।
ऐसा इसलिए, क्योंकि वो अपनी चाहत के हिसाब से ऊपर से विचार का परत तो लगाते है
पर अंदर से उनका भाव होता है की ये हकीकत नही हो सकता। भावना विचार से गहरा तल हैं।
आपको ये ध्यान देना होगा की आप के अंदर से अविश्वास वाला भाव ना आए।
Meditation for Manifestation
ध्यान यानी मेडिटेशन का इस्तेमाल करके आप अपने चाहत को मैनिफेस्ट कर सकते है।
ध्यान के जरिए आप खुद के बहुत करीब और इस पूरे अस्तित्व के बहुत करीब चले जाते है।
उस पल में आप बहुत आराम से अपने चाहत के मुताबिक अपनी हकीकत रच सकते है।
बहुत सारे ध्यान की विधियां मौजूद है पर मैं आपको सबसे आसान वाला ध्यान बताऊंगा
जिससे आप जल्द ही अपनी चाहत को हकीकत में बदल पाएंगे।
आकर्षण शक्ति कैसे प्राप्त करें?
आपको मेडिटेशन के सही पोजिशन में बैठ जाना है और अपने ध्यान को धीरे धीरे बाहर
की आवाज़ों से अंदर की सांसों की आवाज पर केंद्रित करना है।
कुछ देर तक सांसों के आने और जाने के आवाज के फर्क को सुनना है
और फिर वो छोटे से पल के खामोशी को सुनना है जब सांसों की आवाज नही होती।
सांस छोड़ते और दुबारा भरने के बीच में जो छोटा सा अंतराल होता है
उसी अंतराल में आपको अपने एफर्मेशन मंत्र को दोहराना है।
कुछ देर तक इसका अभ्यास रोज करे और जल्द ही आपकी चाहत आपके असलियत में मैनिफेस्ट होनी शुरू हो जाएगी।
Conclusion
इस दुनिया में जो भी पाया जा सकता, वो सब आप पा सकते है। आप जो चाहते है वो आज नही कल आपकी हकीकत होगी।
ब्रह्माण्ड का ये सबसे शक्तिशाली नियम है की जो आप चाहते है उसे आप अपनी हकीकत बना लेते है।
पर क्या ये हमारे अधिकार में है की हम कुछ भी चाह ले?
खैर, आप अपने जीवन में हर कुछ पा सकते है बस आपको वो राज पता होना चाहिए जिसे मैंने law of attraction in hindi में आपके साथ साझा किया है।
Very nice
Thanks Poonam Sharma