हमें अक्सर Life में लगता है, कि हम सबसे पीछे हैं Life Quotes in Hindi में आगे पढ़ें कि, बाकी सारे लोग आगे बढ़ रहे हैं और हम वहीं के वही हैं .ऐसा होता भी है पर कभी-कभी ये हमारे दिमाग में खुद को कम आंकने की वजह से होता है. Life में क्या जरूरी है, कैसे लाइफ को आनंद में जी सकते हैं?आज इन्हीं सवालों का जवाब तलाशेंगे .
लाइफ क्या है? (Life Quotes in Hindi)
लाइफ सवालों और जवाबों में उलझे एक कहानी का नाम है जिसमें जीने के अलावा कोई और मकसद नहीं है .
जैसे हर कहानी में एक हीरो होता है वैसे ही आपकी कहानी में आप हीरो है पर कहानी सिर्फ हीरो की वजह से नहीं होती कई सारे किरदार अपना-अपना अलग रोल प्ले करते हैं .
आपकी कहानी में भी हजारों किरदार है कुछ आपके साथ वाले कुछ आपके खिलाफ वाले पर यह सिर्फ उनका रोल है. इस कहानी में हो सकता है दूसरों की कहानी में उनका दूसरा रोल हो .
लाइफ जीने का नाम है जैसे ही हमारे लिए जीने से ज्यादा कुछ और महत्वपूर्ण होने लगता है हम लाइफ से चूक जाते हैं. जिस दिन आप बेख़बरी के साथ लाइफ के इस रहस्य में बिना डरे गोता लगाएंगे उसी दिन से आप इस अनंत फैलाव के अस्तित्व से मिल जाएंगे .
जीवन को जानने की कोशिश करने की बजाय जीवन को आज से ही जीना शुरू करें .
लाइफ में आपके अलावा हर कोई क्यों आगे बढ़ रहा है?
आप जब अपने आस-पास के लोगों को देखते होंगे तो आपको लगता होगा कि ये लोग जिंदगी में आगे निकल गए पर आप अभी भी वहीँ है .अगर ऐसा वाकई लगता है तो आपको आत्म-अवलोकन करने की जरूरत है हम अक्सर अपनी ना समझी में गलत चुनाव करते हैं आप लाइफ में आगे नहीं बढ़ रहे इसका एक कारण यह हो सकता है कि अपने लाइफ में कोई गलत चुनाव किया है.
हर कदम पर तो चुनाव होता है बहुत सचेत होकर हमें चुनाव करना होता है
रिश्ते, कैरियर, नौकरी, घर, मोहल्ला, पढ़ाई, दोस्त और न जाने क्या-क्या हमें चुनना पड़ता है .
एक गलत चुनाव आपकी लाइफ को एक अलग पटरी पर ले जा सकता है
अवलोकन और आत्म अनुभूति आपको सही चुनाव करने में मदद करेगा .
सही वक्त पर सही चुनाव न करने पर एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है
आपको अपने अंदर की आवाज को दबाना नहीं है बल्कि उसे सुनना है और कदम बढ़ाना है .
लाइफ का यही मंत्र है कि अपने दिल की आवाज को सुनो और जब जो सही लगे
वह करो ताकि बाद में कोई अफसोस ना रहे क्योंकि
यह अफसोस आपको चैन से जीने नहीं देगा और चैन से मरने भी नहीं देगा .
जरूरी है कि हर किसी बात को ना सुनकर खुद के खुद की आवाज को तलाशें .
ध्यान यानी कि मेडिटेशन आपको इसमें मदद करेगा.
लाइफ में क्या जरुरी है? (Life Quotes in Hindi)
पैसा, रिश्ते, इज्जत, शोहरत या कुछ और क्या जरूरी है लाइफ में? यह सवाल आपके जेहन में भी जरूर आता होगा,
पर इसका जवाब बहुत सीधा है लाइफ में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लाइफ ही है।
पैसा, रिश्ते इत्यादि तो इस लाइफ को सजाने के उपाय मात्र हैं।
लाइफ से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं पर इसको समृद्ध बनाने के लिए
पैसे, रिश्ते, इज्जत, शोहरत, रुतबा इत्यादि की जरूरत पड़ती है।
और इनमें से भी पैसे और रिश्ते लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
ये भी पढ़ें : हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है पैसा – Paisa Aur Rishte
हम अक्सर लाइफ को छोड़कर उसके सहायक हिस्सों को अपना मकसद बना लेते हैं
जैसे की पैसा हम में से बहुत लोगों की लाइफ से बढ़कर है।
धन की कीमत हमारे लिए एक वक्त के बाद खत्म हो जाती है धन में शक्ति है
पर लाइफ में सिर्फ शक्ति की जरूरत नहीं है
लाइफ में प्रेम, रिश्ते और सुकून की जरूरत भी है।
अगर आपको जेहन में यह सवाल दोबारा कौंधे की लाइफ में क्या जरूरी है
तो समझ लीजिएगा कि आप लाइफ से दूर हो गए हैं
आप जी नहीं रहे हैं जैसे आप जीना चाहते हैं.
लाइफ को आनंद में कैसे जीएं?
अगर आपके लिए भी जीना सबसे महत्वपूर्ण है और अब जीने के मौके को गवाना नहीं चाहते तो मैं आपको एक खुशहाल जीवन जीने के उपाय बताता हूं.
- खुद को पहचानो:- दुनिया के सामने हम खुद को कितना छोटा पाते हैं अजीब बात है कि हम खुद को भी दुनिया के बने हुए पैमाने पर तोलते और बदलते हैं। और यह हमारे भीतर खुद के लिए हीन भावना पैदा कर देता है जरूरी है कि हम खुद को पहचान ले और जैसे ही हम खुद को सही-सही पहचान लेते हैं
- वैसे ही एक नया सफर शुरू होता है जिसमें दुनिया से बगावत और विद्रोह होता है और हम खुद को सबसे ऊपर रखते हैं लाइफ को आनन्दपूर्ण बनाने का यह पहला कदम है, यह जरूरी है ताकि मरे हुए लोग जो इस दुनिया में है वह आपको भी लाश में तब्दील न करदें।
- नजरिया बदलो और वर्तमान में जियो:- हम लाइफ को लेकर इतने सीरियस हो जाते हैं कि बेकार की ही टेंशन पाल लेते हैं। आपको लाइफ को देखने का नजरिया बदल ना होगा यह सब सिर्फ एक कहानी है।
- इस कहानी के हीरो आप हैं आपको इस कहानी में जीना है जीवन को हल्के मन से जीने में एक अलग ही आनंद है। और जब आप यह समझ जाते हैं कि यह सब सिर्फ एक कहानी है, तब आप हर सीन को दिल से एंजॉय करने लगते हैं इसी का नाम वर्तमान में जीना है।
Conclusion
सवाल में ना उलझिये, जवाब को भी ना तलाशिए क्योंकि सारे सवाल और जवाब आपके दिमाग के उपजे हुए मैल है।
लाइफ इसके आगे है एक आनंद की लहर है, जो बार-बार किनारे पर आकर टकराती है और फिर लौट जाती है।
अगली बार फिर से उतनी ही जोश से वह लहर दोबारा किनारे से टकराती है।
जिंदगी इसी जोश में है जीतने और हारने के डर और उम्मीद से आगे की जो रोशनी है, उसी का नाम लाइफ है।
Attn. Director,
We are interested in your products. Please contact us with product details and company website if your company can handle a bulk supply of your products to Cameroon.
Please send your reply to bahmbi@aghemfondom.com
HRM Bah Mbi
We are bloggers, we don’t sell anything…