Logon Ko Kaise Prabhavit Karen- Attitude Motivation

अगर आप जानना चाहते हैं कि Logon Ko Kaise Prabhavit Karen (Attitude Motivation) अगर आप जानना चाहते हैं कि दोस्तों को कैसे जीतें और लोगों को कैसे प्रभावित करें(How To Win Friends And Influence People) तो इस लेख को पढ़ें।

Contents hide
2 Don’t Complain
2.1 Do Appreciation ||Logon Ko Kaise Prabhavit Karen
2.1.2 FAQ

Understand People || Logon Ko Kaise Prabhavit Karen

Don’t Complain

Logon Ko Kaise Prabhavit Karen

(Logon Ko Kaise Prabhavit Karen)


किसी व्यक्ति की आलोचना या निंदा करना बहुत आसान है मगर इससे

फायदा क्या होगा कुछ भी नहीं बल्कि इससे ये होगा की यदि आप किसी

व्यक्ति की आलोचना करते हैं तो वो व्यक्ति आपकी बातों को अर्थ समझने

की बजाये उसे गलत तरीके से सोचने लगेगा और इसी वजह से वो आपसे दूर होने की कोशिश करेगा |

 

(Influence)

बल्कि इससे तो अच्छा ये होगा की आप उसकी आलोचना करने की बजाये उस

व्यक्ति को समझने की कोशिश करें की वो ऐसा बेहेवियर क्यों कर रहा है।

ऐसा करने के २ फायदे हैं एक तो आप उस इंसान के करीब हो जायेंगे और

दूसरा आपके खुदके बेहेवियर में चेंज आने लगेगा आप नेगेटिव सोचने की बजाये पॉजिटिव सोचना शुरू कर देंगे |

 

(Influence)


इसलिए हमे लोगों की शिकायतें करने की बजाये उनसे सही ढंग से पेश आना चाहिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा समझना चाहिए |

Do Appreciation ||Logon Ko Kaise Prabhavit Karen

Be Honest

How To Win Friends And Influence People

(Influence)

अगर आप लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं या चाहतें हैं की लोग आपको हमेशा याद रखें तो आप उनके द्वारा किये गए अच्छे कामो की प्रशंसा करें। उनसे कहें की उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है उनके कामों का पूरी ईमानदारी से feedback दें |

(Influence)

उनके कामों के लिए उन्हें धन्यवाद दें और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते रहा करें इससे उनका हौसला बढ़ेगा और वो आपके मुरीद हो जाएंगे | वो इंसान हमेशा आपकी प्रशंसा को संजोय रखता है। 

(Influence)

अगर हम सच्चाई और पूरी ईमानदारी से किसी व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं तो ये बात उसके दिलो दिमाग में घर कर जाती है और फिर वो इस बात को हमेशा याद रखता है की आपने उसे appreciate किया है ऐसे में ये बहुत ही लाजमी है की वो आपकी कही हुई किसी भी बात को नहीं टालेगा या फिर वो आपकी हर बात ध्यान से सुनेगा उसे मानेगा | 

(Influence)

ये भी पढ़ें: How to Inspire Others || दूसरों को कैसे प्रेरित करें

FAQ

Q.लोगों को प्रभावित कैसे करे?
A.लोगों को प्रभावित करने के mainly २ तरीके हो सकते हैं। पहला तरीके में आप artificially
लोगों को प्रभावित करते हो अपनी अलग अलग स्किल्स दिखाकर जैसे की comedy, dancing, acting, singing, cooking etc ..
और दूसरा तरीका है naturally लोगों को प्रभावित करना जैसे की आपकी सच्चाई ,
ईमानदारी , नियम-बद्धता, अनुशासन, गलती स्वीकारना, माफ़ी माँगना, आपका ज्ञान इत्यादि जिनसे लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते और सदैव के लिए आप उनके प्रिय बन जाते हैं। अब यह आपको तय करना है की इनमें से आपको कोनसा तरीका अपनाना है और लोगों को प्रभावित करना है।  
Q.हम किसी को कैसे इंप्रेस करें?
A. आप अपनी ड्रेसिंग सेंस से या बात करने के तरीके से या दूसरों के प्रति सम्मान और इज़्ज़त देकर या महिलाओं या बच्चे, बुज़ुर्गों को इज़्ज़त देकर या अच्छी body language की वजह से भी लोगों को काफी हद तक इम्प्रेस कर सकते हैं। 

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये
की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर
बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |
आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

6 thoughts on “Logon Ko Kaise Prabhavit Karen- Attitude Motivation”

Leave a Comment