Motivational Shayari :हौसलों को पंख देती ये मोटिवेशनल शायरी हमेशा आपको हिम्मत देती रहेंगी

हौसलों को पंख देती ये मोटिवेशनल शायरी हमेशाआपको हिम्मत देती रहेंगी

किसी के भी जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती ही रहती हैं

लेकिन हमें इनसे डर कर या हार कर भागने की जरुरत नहीं बल्कि इसकी जगह आपको

अपना हौसला बनाए रखना चाहिए और लगातार बढ़ते रहना चाहिए इसके सन्दर्भ में

यहां कुछ Motivational Shayari दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी।

Motivational Shayari

लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पल ऊर्जावान और प्रेरित रहना बेहद जरूरी होता है

इससे हमें अपनी राह पर डटे रहने के लिए ताकत मिलती है।

जिंदगी मे कई बार उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं, तो ऐसे में क्या करें?

ऐसे में हमे बस इनका सामना करने की जरुरत होती है जो इंसान को कभी हार नहीं मानने देती

और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है।

Motivational Shayari

और इसके अलावा हमें हमेशा प्रेरित रहने के लिए प्रेरणादायक किताबें, शेर और जुनून मोटिवेशनल शायरी  पढ़ सकते हैं।

और वैसे भी कहा गया है ना कि जिंदगी रंगीन है क्यूंकि यह हमें कई रंग दिखाती है।

कभी ये जिंदगी हमें हसना सिखाती है तो कभी रोना, कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं

और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि हम जी-जान से मेहनत करते हैं

लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं।

कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिल पाती है।

यह भी देखें : Motivational Shayari By Pankaj Sir🔥Pankaj Sir Motivation🔥 IIT JEE NEET Motivation | Physics Wallah

अक्सर ऐसा भी होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है

मगर हम उस मंज़िल के बिलकुल नज़दीक पहुंचके वापिस मुड़ जाते हैं

और पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में हमे क्या करना चाहिए?

ऐसी परिस्थिति में हमे प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए

हिम्मत और मेहनत शायरी  पढ़नी चाहिए क्यूंकि ये हमारे अंदरूनी आत्मविश्वास के लिए बेहद जरूरी होता है।

Motivational Shayari- जुनून मोटिवेशनल शायरी

यदि आप भी कुछ ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए

जिससे आप हर समय खुश व प्रेरित रह सकें। अपने जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आपको रोज कुछ अच्छी

और प्रेरणादायक चीजें पढ़नी चाहिए। तो इसी सन्दर्भ में आज हम आपके लिए कुछ

ऐसी जुनून मोटिवेशनल शायरी लेकर आएं हैं ये हिम्मत और मेहनत शायरी आपको हमेशा अंदर से खुश व प्रेरित रखने में मदद करेंगी।

Motivational Shayari

Motivational Shayari

“ताकत और साहस के साथ आगे बढ़ो,अपने सपनों को पूरा करने का इरादा बढ़ाओ।
अपने आप को निर्मल रखो, मन को नियंत्रित करो,खुदा आपके साथ है, सदैव सहायता करो।”

Motivational Shayari

“अगर खुद को बहुत बड़ा समझते हो,तो अपने सपनों को भी बड़ा बना दो।
जीवन के अंधेरों में प्रकाश बनो,खुद को खोजो और उजाला बना लो।”

Motivational Shayari

“सपनों के बादशाह बनो,अपने इरादों से न टकराओ ,
हिम्मत की डोर पकड़ो,अपनी किस्मत खुद लिखो।”

“ऊंचाइयों को छोड़ मत देना आपकी मेहनत आपकी

मान्यता और आपका जुनून,आपको सफलता की उच्चाईयों तक पहुंचा देंगे।”

“ज़िन्दगी तुम्हें जो भी दे,सबका स्वागत करो,

चाहे रास्ते हों जितने भी कठिन, दिल से चलते रहो,”

“अपनी ताकत को खोजो,निरंतर आगे बढ़ो,
सफलता के मोड़ पर सिर ऊंचा रखो,हार मत मानो|”

“उठो, चढ़ो, ज़िंदगी के उड़ान पकड़ो,सपनों को अपने आँचल में समेटो।
हार मत मानो, आगे बढ़ो चलो,खुद को बदलो, ख्वाबों को पूरा करो।”

“जीवन का हर दिन एक नया सफर है,सफलता की राह में हौसला बनाये रखो।
हार नहीं मानना, सपनों को पकड़ना है,जीने का अद्भुत मौका बस यही कहता है।”

“आगे बढ़ो, ना रुको, ना थमो,जीवन की लहरों में तैरो।
दुःखों की चुनौती स्वीकारो,बदलो अस्थायी को दिव्यता में।”

“सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए,अपनी संघर्ष की कठिनाइयों का मनोबल बढ़ाओ।
रुके नहीं, हिम्मत से आगे बढ़ो,आपका अंतिम लक्ष्य ज़रूर पूरा होगा।”

“ज़िन्दगी चलती रहे, सपने पूरे होते रहें,हिम्मत और संघर्ष की ज्वाला जलती रहे।
नकारात्मकता को हराकर सफलता पाओ,खुदा की वजह से हर दिन जीवन को महकाओ।”

यह भी पढ़ें : Good Morning Motivational Quotes in Hindi

 Motivational Speech About Success In Life (Hindi)

Sangharsh Se Safalta ki Kahani – क्या आप भी पाना चाहते हैं

The Best Self Motivation Quotes-(Hindi)

The Power of Subconscious Mind- (Hindi)

सम्बंधित विचार :

अगर जीवन में आगे बढ़ना ही है तो आपको हमेशा हिम्मत और मेहनत शायरी  के साथ आगे की तरफ देखना होगा और याद रखिये की दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने से पहले आपको खुदको अपने लिए प्रेरणा स्त्रोत बनना होगा तब कहीं जाके आप दूसरों को प्रेरणा दे सकते हैं और जीवन की सब कठिनाईओं को प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो । (धन्यवाद)

8 thoughts on “Motivational Shayari :हौसलों को पंख देती ये मोटिवेशनल शायरी हमेशा आपको हिम्मत देती रहेंगी”

  1. It’s wonderful that you are getting ideas from this piece of writing as well as from our argument made at this place.

    Reply
  2. Wow, superb weblog format! How long have you been blogging for?
    you made running a blog look easy. The whole
    look of your site is wonderful, as neatly as the content!

    Reply
  3. If some one needs expert view on the topic of
    blogging after that i suggest him/her to go to see this
    website, Keep up the nice job.

    Reply
  4. It is in reality a great and helpful piece of information. I am happy that you
    just shared this helpful information with us. Please keep us up to
    date like this. Thanks for sharing.

    Reply
  5. For most recent news you have to go to see world-wide-web and on web I
    found this web site as a best web site for most up-to-date updates.

    Reply

Leave a Comment