संघर्ष से सफलता की कहानी-Struggle Stories in Hindi

दोस्तों, इस लेख मे आज हम जिस टॉपिक के उप्पर बात करने वाले है वो टॉपिक अक्सर हमारे दिल के बहुत करीब होता है, क्यूंकि हम इसे कहीं न कहीं खुद से रिलेट करके देखते है, जाने अनजाने हम खुदको उससे जुड़ा हुआ महसूस करते है क्यूंकि ये टॉपिक है ही ऐसा धरती पर ऐसा कोई भी प्राणी नहीं है जिसने अपने जीवन में संघर्ष न देखा हो, चाहे कोई कितना भी अमीर हो या फिर कोई कितना भी गरीब हर किसी के जीवन की एक अपनी दास्तान है, तो ऐसा ही कुछ motivational stories in Hindi हम भी लाये है आपके लिए जो न केवल प्रेरणादायी होगी बल्कि आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर भी कर देगी, तो आइये शुरू करते है आज का टॉपिक।

संघर्ष से सफलता की कहानी(Struggle Stories in Hindi)

कहते है इंसान जो अपने हाथ पैर से मजबूर हो केवल वे ही दिव्यांग कहलाते है कई बार लोग हाथ पैर सही सलामत होते हुए भी अपनी सोच से दिव्यांग होते है परन्तु कई लोग ऐसे होते है जो बेशक हाथ पैर से दिव्यांग हों परन्तु अपनी सोच से वो लोगों के लिए मिसाल बन जाते है.
आज हमारे पास ऐसी कई शख्सीयत हैं जो न केवल खुद मजबूत बनी रहीं बल्कि उन्होंने संघर्षो से मुक़ाबला जीतकर सफलता की कहानी लिखी.
संघर्षो से सफलता की कहानी लिखने वाले हम सबके प्रेरणादायी हमारे देश के फॉर्मर President Late डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इस बात की सबसे बड़ी मिसाल है की कैसे उन्होंने अपने जीवन में संघर्षों का सामना करा और कैसे अपने रास्ते में आने वाली हर चुनौती को कड़ी टक्कर देते हुए वे आगे बढ़ते रहे वे न तो डगमगाए और न ही हीचिकिचाये और जितनी भी तकलीफें, रुकावटें, उनके रास्ते में आयी उन सबको वो दरकिनार करते हुए आगे बड़े और इस देश को वो टेक्नोलॉजी वो Weapon उन्होंने दिया जिसकी हमे बहुत जरुरत थी और वो हमारे देश के सबसे प्रिये President भी बने.

अगर हम आज यहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बात करने लगे तो ये टॉपिक एंडलेस हो जाएगा क्यूंकि उनके बारे में जितना कहाँ जाये उतना काम है, परन्तु कुछ शक्सियते ऐसी भी है जो भले ही ऊंचाइयों पहुंच पायी हों पर अपने होसलो और काबिलियत से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान जरूर बनायीं है या यूँ कहे के एक अमिट छाप दी है.


ऐसे कई नाम है जिनका उल्लेख नीचे दिया गया है


यश कुमार, आगरा, आगे 25
सुख्दीप कौर, विलेज मक्कसर
दिल्लू दादा या दिलीप पानिक, विलेज छावा।

सफलता इतनी जरुरी क्यों है हमारे लिए? (Motivational Stories in Hindi)

हमने अकसर छोटे बच्चो को देखा है की जब वो चलना सिख रहे होते है तो

कई बार थक्कर जगा पर बैठ जाते है फिर चाहे हम उन्हें कितना भी पुकारे

वो हमारी एक भी नहीं सुनते और एक ही जगह पर बैठे बैठे काफी देर बिता देते है,

यदि हम उनके सामने कुछ ऐसा पेश कर देते है जो उन्हें बहुत पसंद हो या जो

उन्हें attract करता हो तो वो उसकी तरफ दौड़े चले आते है.

कभी सोचा है की वो ऐसा क्यों करते है? वो ऐसा इसलिए करते है क्यूंकि वो उस चीज़ को हासिल करना चाहते हैं

और उस चीज़ को पाने की चाहत उन्हें मोटीवेट करती है फिरसे चलने के लिए भले ही वो कितना भी लड़खड़ाए मगर उस

चीज़ को पाने की इच्छा से वो गिरकर फिर उठते है और फिर से चलना शुरू कर देते है

और आखिरकार उस चीज़ को पाकर ही छोड़ते है।

हम अपनी जरुरत की हर चीज़ को पाने की इच्छा से खुद को मोटीवेट करते है

ऐसा ही हम बड़ो के हम बड़ो के साथ होता है हम अपनी जरुरत की हर उस चीज़ को पाने की इच्छा से खुद को मोटीवेट करते है और फिर उसे चाहे हम कितनी बार भी गिरे लेकिन फिर से खुद को खड़ा करते है ताकि हम अपने लक्ष्य पा सके और खुद को काबिल बना सके, यदि ऐसे में सफलता हम से दूर भागेगी तो क्या हम निराश नहीं हो जाएंगे तो इसी निराशा को खुदसे दूर रखने के लिए सफलता जरुरी है मोटिवेटेड रहें और दुसरो को भी मोटिवेटेड रख सके अन्यथा बिना मोटिवेशन के तो दुनिआ ही बेजान सी हो जायेगी समझ में आ गया होगा आपके की सफलता क्यों जरुरी है।

सफलता का सीक्रेट फार्मूला क्या है ?

फार्मूला चाहे भविष्य के निर्माण का हो, किसी खाने की रेसिपी का हो, किसी साइंटिफिक रिसर्च का हो या फिर किसी मैच को जीतने का हो उसका सीक्रेट यही है की उसमे मिलाया गया हर इंग्रेडिएंट बराबर मात्रा में डाला जाए और उसे खूब अच्छे से भुनाया जाए यही की उसके हर पहलु पर अच्छी तरह से गौर किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है परन्तु फिर लोग 2 समूहों में बटे हुए है एक समूह वो है जो मेहनत – लगन में कम और किस्मत पे ज्यादा भरोसा रखते है की किस्मत में जो होगा जीता होगा उतना मिल जाएगा और यही सोचके वो खुदको सफल होने से रोकते है।

(MOTIVATIONAL STORIES IN HINDI)


और दूसरे वो लोग होते है जो किस्मत को अपने हाथो से लिखते है यानि की अपनी सफलता के लिए पूरी मेहनत और लगन दिखते है और ऐसे ही लोग सफलता के सीडी चढ़ते हैं और दुसरो के लिए मिसाल बनते हैं अब ये हमे ही तय कसी समूह के लोगों की तरह बनना है वो जो हमेशा किस्मत के भरोसे बैठे हैं और यदि सफल न हुए तो असफलता का ठीकरा किस्मत के सर पर फोड़ते है या फिर वो जो मेहनत और लगन के भरोसे अपनी किस्मत चमकाते हैं और सफल होते हैं।

सफलता पाने के लिए किन बातों ध्यान रखना जरुरी है ? (Motivational Stories in Hindi)

दोस्तों निचे लिखे गए हर एक स्टेप पर यदि आप फोकस करेंगे और उसे आप अपने डेली रूटीन में शामिल करेंगे तो आप यक़ीनन बहुत जल्दी ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ जायेंगे


आपकी लगन :- दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की किसी भी चीज़ की इच्छा रखना और लिसी भी चीज़ को हासिल करने मे बहुत फर्क होता है और यदि सुच में कामयाब होना चाहते है तो आपके लिए जो सबसे पहला महत्वपूर्ण कदम हैवो होता है आपकी लगन, जी हाँ आपकी लगन ही ये दिसदे करेगी की आप अपने भविष्य में कामयाब होंगे के नहि, यदि आपकी लगन सुच में बहुत जरूर कामयाब होंगे और यदि ये मात्र दिखावा भर ही है तो आप कच भी कर लीजिये परन्तु कभी कामयाब नहीं हो सकते।


आपकी इच्छा :- दोस्तों ऐसा कई बार होताहै की हम कोई काम शुरू तो करते

मगर उसे ख़तम नहीं कर पाते, जानते हैं क्यों ? क्यंकि उस काम के पीछे हमारी

इच्छाशक्ति का कमज़ोर होना होता है। अगर आप कोई ऐसा काम करने लगेंगे

जिसको करने की आपकी इच्छा ही न हो तो यकीं मानिये आप उस काम को शुरू

तो कर सकते हैं परन्तु उसे पुरा कभी नहीं कर सकते, तो यदि आप सफल होना चाहते हैं

तो वो काम करिये जिसको करने से आपको ख़ुशी मिलती हो, यकीन मानिये जब आप

अपनी इच्छा के अनुरूप काम करेंगे तो एक न एक दिन जरूर कामयाब होंगे।

आपका फोकस

आपका फोकस:- हम मनुष्यो के अंदर काम करने की इच्छा और लगन तो

हम अपने सकते हैं परन्तु यदि किसी काम को सही समय और सही तरीके से करना हो तो उसके लिए क्या करना होगा हमे,

उसके लिए हमे हमरा फोकस बढ़ाना होगा हमारा फोकस हमे हमारी मंज़िल तक सही

टिके से पहुंचने के लिए आश्वस्त करता है यानि की यदि हम फोकस्ड है

और अपने काम को पूरी इच्छा और लगन के साथ करते हैं तो सफलता को हमारे कदम चूमने से कोई नहीं रोक सकता।

समय के साथ तालमेल

समय के साथ तालमेल:- जी हाँ, दोस्तों आज के समय में जो सबसे अनमोल चीज़ है

वो आपका और हमारा वक़्त ही है, तो यदि समय के साथ अपना तालमेल नहीं बिठाएंगे तो

आप जरूर पीछे रह जायेंगे। इसलिए यदि आप सफल होना चाहते हैं तो इस बात को

गाँठ लीजिये कि वक़्त बर्बाद करने से कुछ हासिल नहीं होगा सिवाए नाकामयाबी के |

आपकी मेहनत :- इन सबके अलावा जो एक सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है जो आपको

हर हाल में कामयाब बनाएगा वो है आपकी मेहनत | आप बस मेहनत करते रहिये और

एक दिन आपकी लगन और इच्छानुसार , समय आपके साथ तालमेल बिठायेगा और आपको जरूर सफल बनाएगा |

निष्कर्ष

संघर्षों से सफलता की कहानियों को पढ़ने के बाद हम ये समझते हैं

की कामयाबी रातों रात नहीं मिलती, वक़्त लगता है

परन्तु यदि हम मेहनत करते रहें तो एक ना एक दिन कामयाब जरूर बनते हैं |

संघर्षो से घबरा के कभी भी हमे मेहनत का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

हमारी सफलता कुछ नियमित फैक्टर्स पर निर्भर करती है और यदि हम

अपनी जीवन को एक सही रूटीन पर ले आएं तो हम जरूर कामयाब होंगे |


आशा है कि अब तक आप समझ गए होंगे कि संघर्षो से सफलता कैसे पाई जाती है, दोस्तों, अब ये कुछ चीजें हैं जो हमने आपके साथ साझा की हैं। अगर आप ऐसी प्रेरणा और जीवन से जुड़े अनगिनत रहस्यों के बारे में और जानना चाहते हैं। हमारे लेख जरूर पढ़ें और इसी तरह और अधिक प्रेरित रहने के लिए हमारा ब्लॉग जरूर पढ़ें जिसमें आपके लिए कई प्रेरक बातें होंगी।
अगर आपको हमारे लेख को पढ़ने से कुछ मिलता है, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके 

2 thoughts on “संघर्ष से सफलता की कहानी-Struggle Stories in Hindi”

  1. इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए

    Reply

Leave a Comment