Tips on How to Think Fast and Smart

क्या हैं स्मार्ट बनने के तरीके-Tips on How to Think Fast and Smart

मै ऐसा क्या करूँ या इस तरीके से कैसे सोचूं के जो मै करना चाह रहा हूँ/

रही हूँ उसे मै achieve कर पाऊँ ?

क्या आपके दिमाग में भी अक्सर ऐसा सवाल घूमता है?क्या आप भी लाइफ में बहुत कुछ achieve करना चाहते हैं

मगर कर नहीं पा रहे हैं,

यदि हाँ तो ये आर्टिकल आप के लिए ही है : (Tips on How to Think Fast and Smart)

Tips on How to Think Fast and Smart
Tips on How to Think Fast and Smart

सोचें मगर ज़रा हटके – Tips on How to Think Fast and Smart

Out of the box का मतलब होता है की जो पहले से ही

आपके दिमाग में stored है उससे अलग हटकर कुछ सोचना |

उदारहरण के तौर पर हमारे rituals जो हमारे दिमाग में बचपन से stored होते हैं

की शादी होगी तो ऐसे रिवाज़ होंगे,

बच्चा होगा तो वैसे रिवाज़ होंगे,

जीवन-मरण से लेके हर aspect of life में हम उन्हें ही फॉलो करते हैं |

तो इन रिवाज़ों से थोड़ा अलग हटके कुछ सोचना वो out of the box सोचना कहलाता है

जैसे एक सांप जैसे जानवर के शरीर में पैर लग जाएँ या

फिर एक कुत्ता मोर की तरह पंख फैला के नाचने लग जाए |

वैसे हालांकि ऐसा सिर्फ कार्टून्स में ही पॉसिबल है पर आप इसी तरह

अपनी इमेजिनेशन की पावर को बढ़ाकर कुछ अच्छा और क्रिएटिव सोच सकते हैं |

TIPS ON HOW TO THINK FAST AND SMART

भीतर मौन की भावना होनी चाहिए

जब आपके अंदर एक गहरी शांति होगी या एक शून्य: का भाव होगा तो

आप बड़े अच्छे तरीके से या clearly चीज़ो देख समझ पाएंगे |

अगर आपके भीतर हमेशा ही कुछ ना कुछ चलता रहता है और

आप हमेशा कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं तो हो सकता है की आपका दिमाग का बायाँ हिस्सा

बहुत एक्टिव हो मगर दायाँ हिस्सा उतना एक्टिव ना हो तो

आप उसे ठीक से इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं |

अगर आप इस तरह से ही हमेशा 24 घंटे दिमाग में कुछ सोचते रहेंगे तो आप वो नहीं achieve कर पाएंगे लाइफ में जो आप चाहते हैं इसके लिए आपको और मेहनत और कोशिश और जान डालनी होगी | मौन की भावना ये एक शान्ति प्रदान करता है ताकि आप खुदको और अपने आसपास की हर चीज़ को अच्छे से देख पाएं समझ पाएं

हर सिचुएशन का अच्छे से सामना कर पाएं और आगे बढ़ पाएं,

इसलिए अंदर शुन्य का भाव जरूर होना चाहिए |

(Tips on How to Think Fast and Smart)

पहले से बने हुए प्रतिरूपों को तोड़ो

पहले से बने हुए प्रतिरूपों को तोडने का मतलब ये है कि आप किसी भी चिज को सहमत, असहमत मत करो बस उसे सवाल करदो के कैसे हुआ, जब आप दिमाग में सवाल आने लगेंगे तो आपको चिजो के जवाब ज्यादा मिलने लगेंगे | अब इससे होगा क्या होगा आप सवाल करेंगे उतने ज्यादा आपको जवाब मिलेंगे और जितने ज्यादा आपको जवाब मिलेंगे उतनी ज्यादा आपको ज्ञान मिलेगी या सूचना मिलेगी |

और जितना ज्यादा हमारा ज्ञान बढ़ता रहेगा उतने ही बड़े हम होते जाएंगे | यानी की हम खुद की क्षमताओं को भी पार कर पाएंगे और अपने अंदर शून्यता का भाव ला पाएंगे | देखो और समझो की कुछ अलग नजरिया भी हो सकता है जीवन को देखने का सोचने का समझने का |

(Tips on How to Think Fast and Smart)

पहले से कुछ ना सोचें

भविष्य में क्यूंकि परिस्थिति कैसी होगी या कैसी नहीं ये हमे नहीं पता होता, यहां भविष्य से मतलब आने वाले 10 दिन 20 दिन नहीं बल्कि आगे आने वाले 20 मिनट भी कैसे होंगे हमे नहीं पता होता तो इसलिए पहले से ही कुछ मत सोचो | जीवन के हर मोड़ पर लोग आपके सामने psychologist की तरह सामने आते हैं जो आपको बात बात पे जज करते हैं ये सुनिश्चित करने के लिए की आप लाइफ की हर परिस्थति का सामना करने के लायक हैं भी या नहीं |

आपको हर परिस्थिति में तैयार रहने के लिए सामने वाले के दिमाग को पढ़ना होगा के वो हमसे क्या चाहते हैं और हम उन्हें क्या इनफार्मेशन दे सकते हैं | कहीं ऐसा तो नहीं के वो पूछ कुछ और रहें हैं पर उसे नहीं समझ पा रहे हैं क्यूंकि आपके दिमाग में पहले से ही बहुत कुछ चल रहा है जिस वजह से आप सामने वाले के दिमाग को नहीं समझ पा रहे हो |

इसका एकमात्र सलूशन ये है की आप पहले से ही कुछ मत सोचो और देखो और ध्यान से सुनो की सामने वाला exactly कह क्या रहा है और फिर उसके बाद आप अपना जवाब दो , जब आप शून्यता से सोचोगे तो आप कुछ भी अच्छे से सोच पाओगे और हर परिस्थति का सामना अच्छे से कर पाओगे |

जो अभी है वो या तो है या नहीं है

जब भी आपके सामने कोई परिस्थिति आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात आती है की यार ये तो मैंने सोचा ही नहीं था की ऐसा भी हो जाएगा या ऐसा भी हो सकता है।

ऐसा होता है ना? हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ये होता है की जब भी कोई परिस्थिति हमारे सामने आती है तो हम यही सोचते हैं की ये तो हमने कभी सोचा ही नहीं था और ये हो गया।

पर ऐसा क्यों होता है ऐसे सोचा है कभी क्यूंकि हम में से अधिकतर लोग उन चीज़ो या उन बातों में उलझे रहते हैं जो actually में exist ही नहीं करती या फिर वो इतनी complicated नहीं होती जितना हम उसको सोच सोच के बना देते हैं।

हम बस हमेशा उन बेकार की उलझनों में उलझे रहते हैं और हमेशा अपने दिमाग रुपी कमरे को thoughts से भरे रखते हैं जिनमे ज्यादातर नेगेटिव thoughts ही होते हैं , नतीज़तन होता क्या है की जब actual situation हमे फेस करनी होती है तब हमे समझ ही नहीं आता की अब हम क्या करें।

और फिर इन्ही confusion में हम अक्सर गलत decisions ले लेते हैं जिसका negative impact कई बार हमारे उप्पर भी पड़ता है और कई बार दुसरो पर भी पड़ता है। तो solution क्या है वो ये है की बस ये देखो की जो आज है और जो अभी है बस वही सच है वही सही है और कुछ भी सच नहीं है ना उसके आगे ना उसके पीछे।

निष्कर्ष

और ये आज और अभी वाला फार्मूला एक बार में try करने से नहीं आता इसे लगातार बार बार try करते रहना पड़ता है तब कहीं जाके इसकी आदत पड़ती है और हम fast thinker और smart thinker भी बन पाते हैं।

FAQ

Q.मैं अपने मस्तिष्क को तेज़ी से सोचने के लिए कैसे प्रशिक्षित कर सकता हूँ?

A.आप अपने मस्तिष्क को तेज़ी से सोचने के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा

स्टेप १ : रेगुलर exercise

२. daily puzzles सॉल्व करना

३ : पौष्टिक भोजन खाना

४ : सही समय पर सोना

५ : 8 घंटे की नींद पूरी लेना

६ : मैडिटेशन करना

Q.क्या तेजी से सोचने से आप होशियार हो जाते हैं?

A.यदि आप जल्दी सोच पाते हैं तो इसका मतलब है की आप situations को sense करने के काबिल हैं और आपका मस्तिष्क एक्टीवेली काम कर रहा है। और ये बात तो जगज़ाहिर है की यदि आपका मस्तिष्क एक्टिव है तो आप होशियार कहलाते हैं.

Q.मैं बेहतर और होशियार कैसे बन सकता हूं?

A.हर वो बात या हर वो चीज़ जो आपको इफ़ेक्ट करती है उसके बारे में question करो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा knowledge एकत्रित करो, उसके बारे में पढ़ो. याद रखिये जितना ज्यादा आप ज्ञान एकत्रित करेंगे उतना ज्यादा आप बेहतर बनते जाएंगे और उतनी ज्यादा आप होशियार हो जाते हैं जिसका पॉजिटिव इम्पैक्ट आपकी सोशल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों पर पड़ता है.

(Tips on How to Think Fast and Smart)

आशा है कि अब तक आप समझ गए होंगे कि आपको सबसे ज्यादा क्या प्रेरित करता है, दोस्तों, अब ये कुछ चीजें हैं जो हमने आपके साथ साझा की हैं। अगर आप ऐसी प्रेरणा और जीवन से जुड़े अनगिनत रहस्यों के बारे में और जानना चाहते हैं। हमारे लेख जरूर पढ़ें और इसी तरह और अधिक प्रेरित रहने के लिए हमारा ब्लॉग जरूर पढ़ें जिसमें आपके लिए कई प्रेरक बातें होंगी।
अगर आपको हमारे लेख को पढ़ने से कुछ मिलता है, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं

you can connect with us on our social platforms click here :