Understand Your Worth || Apni Keemat Kam Mat Samjho

क्या आप नहीं जानते कि आप कितने अनमोल हैं अगर ऐसा ही है तो Understand Your Worth. अक्सर आप दूसरों को समझने में असफल हो जाते हैं या आप बहुत जल्दी नकारात्मकता से भर जाते हैं तो इस लेख को पढ़ें और और अपने मोल को समझें ।

Accept Reality and Move on || वास्तविकता को स्वीकार करें और आगे बढ़ें

Understand Your Worth and Be Courageous

# Understand Your Worth

 

किसी भी चीज़ के नेगेटिव इम्पैक्ट को देखना बहुत आसान है फिर चाहे वो कोई सिचुएशन हो, कोई इंसान हो या फिर कोई बात भले ही चाहे वो हमारे फेवर में क्यों ना हो पर हम उसके नेगेटिव साइड को पहले देखते हैं या यूँ कहे की उसके साइड इफ़ेक्ट को पहले देखते हैं |  मगर क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा करने से हमे क्या मिलता है? ऐसा करने से कुछ ख़ास नहीं मिलता सिवाए नेगेटिविटी के, जी हाँ इस तरह से किसी भी चीज़ के सिर्फ  साइड इफ़ेक्ट को ही देखना हमारी सोच को पूरी तरह से नेगेटिव बना सकता है |

खुद को समझने का सबसे अच्छा तरीका ही यही है की आप वास्तविकता को स्वीकार करें और आगे बढ़े | अगर ज़िन्दगी में माइलस्टोन हासिल करना चाहते हो या दुसरो के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हो तो भूल जाओ के दूसरे क्या सोचते या क्या कहते हैं आपके बारे में याद रखो तो बस इतना की आप क्या हो और आप क्या कर सकते हो |

Criticism is good || आलोचना अच्छी है

#take the advantage of criticism || आलोचना का लाभ उठाएं

Understand Your Worth

Understand Your Worth
Understand Your Worth

 

अच्छा है अगर लोग आपका मज़ाक उड़ा रहे हैं या आपको कहीं ना कहीं

नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका मतलब है की लोग आपको

आइना दिखा रहे हैं उस criticism को स्वीकार करो और खुद में झांको

के क्या सच में वो लोग सही बोल रहे हैं  मुझे खुदमे सुधार करने की जरुरत है |

अगर युहीं किसीसे पूछने जाएंगे तो कोई नहीं बताएगा की हमारे अंदर

क्या कमी है वो बस यही कहकर टाल जाएंगे की आपमें सबकुछ बहुत अच्छा है

पर अगर कोई बिना कहे आपको आपकी कमिया बता रहा है तो इस बात का

फायदा उठायें और अपनी कमियों को स्वीकार करके सुधारने की कोशिश करें | 

इस तरह से आप खुदको समझने में सक्षम हो जाएंगे और आप

खुद में बहुत अच्छा पॉजिटिव चेंज भी महसूस करने लगेंगे 

Positivity में ही है सच्ची खुशी

 जब हम खुशियां ढूंढ़ने निकलते हैं ना तो हमारे पास एक लम्बी लिस्ट होती है

उन भौतिक वस्तुओं की जिन्हे दूर मानकर हमे लगता है की यदि हम इन सबको

पा लेंगे तो हम जीवन की सारी खुशियां पा लेंगे मगर क्या सचमे हम उन भौतिक वस्तुओं

के साथ ख़ुशी ख़ुशी अपना पूरा जीवन बीता सकते हैं?

मेरे ख्याल से नहीं ऐसा नहीं होता उन भौतिक वस्तुओ की कीमत तब तक ही होती है जब तक वो हमारे पास नहीं होती मगर जैसे हमे वो सबकुछ मिल जाता है जो हम चाहते थे तो हम उनसे बोर हो जाते हैं और फिर हम तलाश करने लगते हैं एक नयी ख़ुशी, क्यों अक्सर होता है ना आपके साथ भी ऐसा ?

मगर कुछ है जो अस्थायी नहीं है वो हमेशा के लिए है यदि आप उसे सहेज कर रखें तो और वो है हमारी positivity यानि की हमारी सकारात्मकता जो हमे जीवन भर की ख़ुशी दे सकती है।

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

आप हमारे साथ हमारे सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं click here :

3 thoughts on “Understand Your Worth || Apni Keemat Kam Mat Samjho”

  1. बहुत ही सुन्दर और सही लिखा है आपने जैसे हम लोग आइने में देखकर अपना चेहरा ठीक करते हैं,उसी तरह से जब लोग हमें आइना दिखाएं तो हमें खुद की सोच को संवारना चाहिए .

    Reply

Leave a Comment