बदनामी भी जरुरी है जीत के लिए

लोग क्या कर रहे है इस पर ध्यान देने से ज्यादा आप क्या कर रहे है इस पर ध्यान दे

जरूरी नही किसी की बद्दुआ ही आपको तबाह करे,  किसी का सब्र भी  आपको बर्बाद कर सकता है

सपनो को सच करने से पहले सपनो को ध्यान से देखना जरुरी है 

सपनो को पूरा करने के लिए थोड़ा सा वक़्त दो 

देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनके मगर मंज़िल हमेशा पागलपन करके ही पायी है 

लाइफ में पहले सफल बनो, दोस्त, यार और रिस्तेदार तो खुद ब खुद पीछे आएँगे

चार लोगों की बातों में आकर अपना लक्ष्य ना बदले, लोग तो बोलते है उनका काम है बोलना

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है ,कोई हताश होकर बिखर जाता है कोई संघर्ष करके निखर जाता है