10 Study Tips For All Students - Motivational Quotes In Hindi For Students

अपना स्थान खोजें

स्टूडेंट्स के लिए जरुरी है की वो अपने आस पास ऐसे स्थान का चयन करें जिससे उनके पढ़ने के समय में कोई रुकावट ना आ पाए और वो अपना पूरा ध्यान अपनी पढाई पर लगा सकें

अपना समय चुने

स्टूडेंट्स यदि अपने लिए समय सारिणी का निर्माण करते हैं तो यक़ीनन वो ना सिर्फ अपनी पढाई पर बल्कि अपने बाकी हर काम पर फोकस कर सकते हैं

एक योजना बनाना है जरुरी

जैसे घर के हर काम के लिए आपकी मम्मी एक योजना बनाती हैं की वो किस टाइम पर क्या करेंगी ठीक उसी तरह आपको भी अपने स्टडीज को कम्पलीट करने के लिए योजना बनाना जरुरी है

लक्ष्य निर्धारित करें  

यहां लक्ष्य निर्धारित करने से हमारा मतलब ये नहीं की आप अभी से ये निर्धारित करने बैठ जाएं की आपको अपनी ज़िन्दगी में क्या चाहिए बल्कि हमारा मतलब है कि आप छोटे-2 लक्ष्यों को निर्धारित करें

अपनी शैली ढूँढे

ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं की अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको सिर्फ अपनी पढाई पर ही ध्यान देना है बल्कि इसके अलावा भी यदि आपकी कोई शैली है जिसमे आप माहिर हैं आप उसे ढूँढे

पुनर्विचार करें

आपने जो भी योजना बनाई है अपनी पढाई को लेकर उन सब एक बार पुनर्विचार करें या कहें की उनकी समीक्षा करें

ब्रेक लें

ऐसा नहीं की यदि आप पढ़ने बैठें तो पढ़ते ही जाएँ बल्कि आपको बीच-2 में थोड़ा ब्रेक भी लेना चाहिए

ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछें

आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको यक़ीनन अपनी पढाई से संभंधित ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछने चाहिए ताकि आपको उस विषय से सम्बंधित गहरी नॉलेज मिल सके

स्वस्थ रहें

अच्छी पढाई के लिए और अच्छे नंबर्स लाने के लिए अच्छी सेहत का होना भी जरुरी है इसलिए कोशिश करें की पढाई के साथ-2 अपने स्वास्थय का भी ख्याल रखें

10 Good Thoughts That Will Change Your Life- Life Stories in Hindi