लक्ष्य बड़ा है, रास्ता लंबा है लेकिन फिर भी हमे दौड़ते रहना है

निराशा , दुःख ,आत्मविश्वास की कमी ये इंसान को मजबूत बनाती है तो इनसे घबराएं नही मजबूती के साथ इसका सामना करे

लोगों और समाज की बातों पर ध्यान मत दो इनका काम ही है आगे बड़ते लोगो को रोकना

आप जो कर रहे उसे करते रहिये जब आप कामयाब हो जायेंगे तो यही समाज आपकी प्रशंशा के कसीदे पडेगा

चुनौतिया, संघर्ष और दर्द ये सब हमे आनंद, सुख और सुकून को महसूस करने , लक्ष्य पाने के योग्य बनाती है