क्या हमारे जीवन को सचमें प्रभावित करता है पैसा - पैसा और रिश्ते

क्या पैसा हमारे रिश्तों को, हमारे व्यक्तित्व को, हमारे व्यवहार को प्रभावित नहीं करता? आज इन्ही सवालों पर प्रकाश डालने की हम कोशिश करेंगे।

पैसा हमारे जीवन को चलाने वाला केवल एक ईंधन मात्र है ना इससे ज्यादा ना इससे कम। 

पैसा बहुत जरुरी हिस्सा है हमारे जीवन का पर हमारा पूरा जीवन इसी के इर्द गिर्द नहीं रहना चाहिए।

जिनके पास पैसा है वो समाज के रोल मॉडल बन गए हैं। 

पैसे का अपना मूल्य है, जैसे ईंधन का है पर पैसा कभी भी सबसे ज्यादा मूलयवान नहीं हो सकता। 

पैसा आपको नया साउंड बॉक्स तो लाकर दे सकता है, पर पैसा कभी भी आपको नाचने का आनंद नहीं दे सकता। 

रिश्ते मनुष्यों का वो हिस्सा है जिसके लिए हम सब जी रहे हैं।